पूर्व प्रधान स्व. भागीरथमल स्वामी की 42 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता का समापन
पूर्व प्रधान स्व. भागीरथमल स्वामी की 42 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता का समापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ़ : ढिगाल में नवयुवक मंडल द्वारा नवलगढ़ के पूर्व प्रधान स्वर्गीय भागीरथ मल स्वामी की 42 वी पुण्यतिथि पर आयोजित की गई 42 वीं फुटबॉल प्रतियोगिता का आज समापन किया गया। इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी गई ।साथ ही नवलगढ़ पंचायत समिति के पूर्व प्रधान स्वर्गीय भागीरथमल स्वामी की 42 में पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। फुटबॉल प्रतियोगिता में एमपी स्पोर्ट्स क्लब ढिगाल की टीम विजेता रही और नारहसिगघानी उपविजेता रही।
इस दौरान नवलगढ़ पंचायत समिति के प्रधान दिनेश सुण्डा ने अपनी नशा मुक्ति मुहिम के तहत नशा मुक्ति की शपथ दिलाई । साथ ही नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुंडा ने नवयुवक मंडल को ऑफिस के लिए कमरा निर्माण हेतु 2.11 राशि प्रदान की । समापन कार्यक्रम के दौरान नवलगढ़ के पूर्व विधायक डॉ राजकुमार शर्मा, ढ़िगाल सरपंच प्रतिनिधि महेश बिशु, प.स.स. रामनिवास डूडी, पूर्व उप जिला प्रमुख मदन सिंह गिल ,प्राचार्य राजवीर महला ,पूर्व सरपंच हरिकिशन डूडी, नाहरसिंघानी सरपंच विद्याधर, नवयुवक मंडल अध्यक्ष सतीश डूडी, डॉ जितेंद्र स्वामी, जय सिंह कुल्हरी, दयाराम पूनिया, गौरूराम रेपसवाल आदि मौजूद रहे ।