बुजुर्ग महिला से पोते और बहू ने की मारपीट:गंभीर हालत में डीबी अस्पताल में करवाया भर्ती, नया कमरा बनवाने को लेकर हुआ झगड़ा
बुजुर्ग महिला से पोते और बहू ने की मारपीट:गंभीर हालत में डीबी अस्पताल में करवाया भर्ती, नया कमरा बनवाने को लेकर हुआ झगड़ा

राजगढ़ : जिले की राजगढ़ तहसील के गांव डोकवा में एक बुजुर्ग के साथ उसकी बहू और पोते के द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है। घायल हालत में बुजुर्ग महिला को पहले राजगढ़ के गवर्नमेंट अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद उसे चूरू के डीबी अस्पताल रेफर किया गया। डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने महिला का इलाज शुरू किया।
अस्पताल में घायल महिला के परिजनों ने बताया कि बिदामा देवी (65) गांव में ही स्थित अपने खेत में छोटे बेटे के पास रहती है। वह एक पुराने कमरे को तोड़कर वहां नया कमरा बनवाने का कार्य करवा रही थी। तभी उसकी बहू उर्मिला और पोता बिंटू वहां आ गए। उर्मिला ने यह कहते हुए नया कमरा बनवाने का काम रुकवा दिया कि वह कमरा उसका है।
कहासुनी के बाद यह विवाद इतना बढा की उर्मिला और बिंटू ने बिदामा देवी से मारपीट शुरू कर दी। दोनों ने उसे पास ही में पड़े मलबे पर धक्का देकर गिर दिया, जिससे वह घायल हो गई। घायल का चूरू के डीबी अस्पताल में इलाज चल रहा है।