कॉपर के अभिषेक का अमेज़न मॉडलिंग में हुआ चयन
कॉपर के अभिषेक का अमेज़न मॉडलिंग में हुआ चयन

खेतड़ी नगर : कॉपर निवासी अभिषेक जांगिड़ का अमेजन मॉडलिंग के लिए चयन हुआ। बबलू अवाना ने बताया कि खेतड़ी नगर निवासी अभिषेक जांगिड ने अक्टूबर 2024 को नई दिल्ली की साउथ एक्सटेंशन स्थित संस्था केआर प्रोडक्शन हाउस में विभिन्न प्रोडक्ट की मॉडलिंग के लिए आवेदन किया था। इस प्रतियोगिता में देश से कुल 30 मॉडल्स का चयन कर 15 दिसंबर 2024 को फोटो शूट करवाया गया। जिसमें से अभिषेक का चयन फैशन प्रोडक्ट की मॉडलिंग के लिए किया गया। अभिषेक जांगिड अमेज़न मार्केटिंग के विभिन्न फैशन उत्पादों की मॉडलिंग में नजर आएंगे। अमेज़न मॉडलिंग में अभिषेक जांगिड का चयन होने पर हसरत हुसैन, अजय केडिया, मुकेश अग्रवाल, नासीर हुसैन, विक्रम गुर्जर, रमेश कुमार, जितेंद्र सोनी, नवाब अली, नितिन, नरेश मीणा, संजय केडिया, आजाद अहमद खान आदि ने बधाई दी।
