खेतड़ी विधायक इंजी. धर्मपाल गुर्जर मिले सीएम से, खेतड़ी क्षेत्र के विकास कार्यो को लेकर की चर्चा
खेतड़ी विधायक इंजी. धर्मपाल गुर्जर मिले सीएम से, खेतड़ी क्षेत्र के विकास कार्यो को लेकर की चर्चा

खेतड़ी नगर : खेतड़ी विधान सभा क्षेत्र के विकास कार्यो को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री आवास पर खेतड़ी विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से चर्चा की। विधायक प्रवक्ता प्रभु राजोता ने बताया की विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर ने क्षेत्र के विकास के लिए मुख्यमंत्री से मुलाकात कर पानी, बिजली, चिकित्सा व सड़कों को लेकर चर्चा की, जिस पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विधायक धर्मपाल गुर्जर को खेतड़ी क्षेत्र के विकास कार्यो के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया साथ ही उन्होंने विधायक धर्मपाल को भी एक वर्ष में हुई कार्यो के बारे में विस्तार से जानकारी ली। खेतड़ी क्षेत्र में किए गए कार्यो को लेकर एवं क्षेत्र में सक्रिय रहने व राज्य सरकार की जनकल्याण योजनाओं को धरातल पर उतरने पर मुख्यमंत्री ने धर्मपाल को बधाई दी। साथ ही आगामी बजट मै खेतड़ी को ओर कई बड़ी सौगात मिलने देने की बात कही।