[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

विधायक हरलाल सहारण ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से मिलकर किसानों को कांग्रेस सरकार के समय रहे बकाया बीमा क्लेम देने का अनुरोध किया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

विधायक हरलाल सहारण ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से मिलकर किसानों को कांग्रेस सरकार के समय रहे बकाया बीमा क्लेम देने का अनुरोध किया

विधायक हरलाल सहारण ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से मिलकर किसानों को कांग्रेस सरकार के समय रहे बकाया बीमा क्लेम देने का अनुरोध किया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय से विधायक हरलाल सहारण ने चूरू जिले की बकाया फसल बीमा क्लेम देने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से आज मिलकर किसान हित में शीघ्र निर्णय का अनुरोध किया। विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि 2017-18 से लेकर रबी 2020-21 तक बैको की लापरवाही से प्रिमियम नही काटे जाने पोर्टल पर अपलोड नही करने या पटवार हल्के बदल जाने के कारण किसानो की फसल बीमा क्लेम नही दी जा सकी जिसके लिए जिम्मेदारी तय कर किसानो को यह क्लेम दिया जाना चाहिए। उन्होने कहा है कि 72 हजार किसानो की लिस्ट जिला प्रशासन व कृषि विभाग द्वारा भारत सरकार के पास भेजी गई है जो कि विचाराधाराधीन है। खरीफ 2021 का फसल बीमा क्लेम जिला प्रशासन की रिर्पोट के अनुसार चूरू जिले के चूरू तारानगर सरदारशहर राजगढ़ सिद्वमुख में 171 पटवार हल्को का क्रोप कटींग रिर्पोट के अनुसार क्लेम दिया जाये। खरीफ 2022 फसल बीमा क्लेम की बीमा कम्पनी एसबीआई जनरल इन्श्योरेन्स की सभी आपत्तियों को खारीज कर किसानो को फसल बीमा क्लेम ब्याज सहित दिया जाये।

गैर ऋणी किसानो की बीमा कम्पनी के द्वारा रिजेक्ट की नई बीमा फसल पोलिसी स्वीकार कर किसानो को फसल बीमा क्लेम दिया जाये। पटवार मण्डल खांसोली की रबी 2019-20 व पटवार मण्डल लोहसना पटटा की रबि 2020-21 का बकाया फसल क्लेम दिया जाये।

विधायक हरलाल सहारण ने बताया कि कि चूरू जिले के किसानो के साथ पिछली कांग्रेस सरकार के समय सदा सौतेला व्यवहार किया गया और उनकी बकाया फसल बीमा क्लेम को नही दिया गया अब नई सरकार के आने से किसानो को इस सरकार से उम्मीदे है और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार जिस प्रकार किसान हित में फैसला कर रही है हमें उम्मीद है कि शीध्र ही किसानो को यह बीमा क्लेम मिल सकेगा।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही इस पर निर्णय कर किसान की इस समस्याओं पर फैसला किया जाएगा।

Related Articles