जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक
नवलगढ़ : छोटा बस स्टैंड निवासी ओमप्रकाश मेघवाल की सड़क हादसे में मौत के बाद उनके परिजनों ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर धरना शुरू कर दिया था। यह धरना दूसरे दिन भी जारी रहा, धरना स्थल पर पहुंचे नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल ने परिजनों से मुलाकात की और उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। विधायक जाखल ने घटना पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की घोषणा भी की। उनके आश्वासन के बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिए राजी हो गए और धरना समाप्त कर दिया।
विधायक जाखल ने यह भी कहा कि प्रशासन से बातचीत कर दोषी वाहन चालक को जल्द ही पकड़कर न्याय दिलवाया जाएगा। इसके बाद परिवार के सदस्य शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार हो गए, ताकि अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू की जा सके।
इस मौके पर नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल, रामावतार नरनोलिया, सुभाष बुनकर, राजेंद्र रोलन सहित काफी संख्या में परिजन व स्थानीय लोग मौजूद थे। सभी ने एकजुट होकर पीड़ित परिवार के साथ संवेदनाएं व्यक्त की और प्रशासन से मामले में जल्द न्याय की मांग की।