सुजला जिला सुजानगढ़ बनाने की मांग को लेकर सुजलाआंचल की जनता ने प्रदर्शन कर सरकार के नाम अतिरिक्त जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन
सुजला जिला सुजानगढ़ बनाने की मांग को लेकर सुजलाआंचल की जनता ने प्रदर्शन कर सरकार के नाम अतिरिक्त जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
सुजानगढ़ : सुजला जिला बनाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में दोपहर एक बजे गणेश मंदिर के सामने सामुहिक रूप से एकत्रित होकर सुजानगढ़, जसवंतगढ़, लाडनूं, खानपुर, मगरासर, भीमसर, नवरंगसर, सारोठिया के प्रतिनिधियों द्वारा सुजला को जिला बनाने की मांग को लेकर पुरजोर तरीके से अपनी आवाज एक बार फिर से बुलंद की है।
प्रदर्शन भगवती भामा के नेतृत्व में किया गया और नुक्कड़ मीटिंग का आयोजन भी किया गया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर के कार्यालय, कोतवाली थाने के सामने नारेबाजी के बाद सुजला जिला बनाओ संघर्ष समिति के मास्टर राजू सिंह भाटी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वारा ज्ञापन भी दिया गया। नुक्कड़ मीटिंग व प्रदर्शन में उपस्थित सभी लोगों ने एक राय होकर निर्णय लिया कि बुधवार को शाम को 4 से 5 बजे तक गणेश मंदिर और अतिरिक्त जिला कलेक्टर कार्यालय, ईदगाह पुलिया क्षेत्र में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। 2 जनवरी, गुरुवार को वकील साथियों के नेतृत्व में सुजानगढ़ तहसील के सामने जोरदार प्रदर्शन करने के बाद में रैली निकालते हुए एसडीएम द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी दिया जाएगा ।
शुक्रवार के दिन जुम्मे की नमाज के बाद ईदगाह के पास में जय सुजला, बनाओ सुजला जिला प्रदर्शन किया जाएगा जिसमें बड़ी संख्या में जनता की उपस्थिति एंव भागीदारी रहेगी।
सुजला जिला बनाओ संघर्ष समिति लाडनूं के संयोजक मो० मुश्ताक खान कायमखानी, सुजला जिला बनाओ समिति बीदासर के जय प्रकाश बेंगानी और सुजला महा सत्याग्रह के संयोजक श्री राम भामा ने सामूहिक रूप से आवाहन किया है कि जो भी जनप्रतिनिधि हैं उन्हें आगे बढ़कर सुजला जिले के लिए लिखित में सरकार को पत्र भेजना चाहिए और खुलकर आंदोलनों में जनता के साथ आना चाहिये।सुजला जिला बनाओ संधर्ष समिति लाडनूं के संयोजक सामाजिक कार्यकर्ता मो० मुश्ताक खान कायमखानी ने कहा कि जल्द ही लाडनूं क्षेत्र में भी सुजला जिला बनाओ प्रदर्शन सुजलाआंचल के सभी के साथ से शुरू किया गया और लाडनूं वासियों द्वारा भी मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजे जाएगा। इसके अलावा कायमखानी ने जनहित में सार्वजनिक रूप से एक अपिल सुजलाआंचल के तमाम जनप्रतिनिधियों, विधायको, पंचायत समिति सदस्यों, नगर परिषद सदस्यों, नगर पालिका सदस्यों, क्षेत्र से जिला परिषद सदस्यो को भी अपने अपने स्तर पर मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर सुजला को जिला बनाने की मांग पुरजोर तरीके उठाकर सुजला जिले की मुहिम का सहयोग और समर्थन करना चाहिए।
विजय पाल श्योराण ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए बताया कि 42 जगह प्रदर्शनों के बाद भी यदि राजस्थान सरकार सुजला जिला बनाने का संज्ञान नहीं लेती है तो उसके बाद सर्व समाज की अगुवाई में , व्यापार मंडलों, टैक्सी यूनियन, संगठनों, बार एसोशियेशन की अगुआई में 23 मार्च भगत सिंह राजगुरु सुखदेव के बलिदान दिवस के दिन अतिरिक्त जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने ऐतिहासिक महा प्रदर्शन किया जाएगा। और फिर भी यदि सरकार सुजला जिला नहीं बनाती है तो जय भीम, जय हिंद, जय सुजला, जय सर्व समाज के नारों के साथ बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर जयन्ती के आस पास विशेष आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है जब तक सुजला जिला नहीं बनेगा तब तक हर तरह से आंदोलन जारी रहेगा हमारी मांग हमेशा से सुजला जिला थी, आज भी सुजला जिला है और आगे भी सुजला जिला रहेगी। राजस्थान सरकार से निवेदन है कि पिछली बार के चक्का जाम, बाजार बंद, धरना प्रदर्शन भुख हड़ताल, मानव श्रृंखला आदि आंदोलन को समझते हुए जल्द से जल्द सुजला जिला बनाने का निर्णय करें वरना आने वाले समय में इस तरह का ऐतिहासिक आंदोलन हर गली, हर मोहल्ले और गांव में शुरू होगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी राजस्थान सरकार और नक्कारा नेताओं की होगी।
प्रदर्शन में कमल गुर्जर, अशोक कुमार टाक, हरि राणा खानपुर, अशोक सिंह मगरासर, जगदीश सिंह खानपुर, निजामुद्दीन खान नवरंगसर, महावीर खानपुर, लूणाराम जाखड़ सारोठिया, रामनिवास, रामनिवास जसवंतगढ़, मंगलचंद सोनी, जसवंतगढ़, राकेश स्वामी जुगल किशोर विकलांग कल्याण समिति के छोटू लाल प्रजापत बाबूलाल जैन भीमसर आदि शामिल रहे।