राठौड़ ने प्रदेश सरकार के काम को बताया शानदार:कहा- भाजपा सरकार ने धरातल पर काम किया है, कांग्रेस ने बांटी मुफ्त में रेवड़ियां
राठौड़ ने प्रदेश सरकार के काम को बताया शानदार:कहा- भाजपा सरकार ने धरातल पर काम किया है, कांग्रेस ने बांटी मुफ्त में रेवड़ियां

चूरू : पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ सोमवार को रतनगढ़ के दौरे पर रहे। चूरू बस स्टैंड के पास भागीरथ सिंह के नेतृत्व में राठौड़ का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। कार्यक्रम में पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने राज्य सरकार के एक साल के कार्यकाल को शानदार बताया।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में बिना किसी मापदंडों के जिलों और संभाग का गठन किया था। जिसका उद्देश्य केवल कांग्रेस वोट बैंक बढ़ाना था। कांग्रेस ने घोषणाएं कर मुफ्त में रेवड़ियां बांटने का काम किया था, लेकिन भाजपा की भजनलाल सरकार धरातल पर काम कर रही है। राठौड़ ने कहा कि भाजपा सरकार ने एक साल का रिपोर्ट कार्ड जनता के बीच रखा है। सरकार ने वादा किया है कि आगे भी हर साल का रिपोर्ट कार्ड जनता के बीच रखा जाएगा। पहली बार देश के निवेशकों ने सरकार की पारदर्शिता पर विश्वास कर 35 लाख करोड़ का एमओयू किया है। संकल्पों के आधार पर सरकार आई थी। सरकार ने 50 प्रतिशत संकल्प पूर कर दिए हैं। चूरू जिला मरुस्थलीय इलाका है। पहली बार यमुना समझौते से ताजेवाला हेड से पानी आए। उसके लिए 20 साल पुराने एमओयू को रिन्यू करने का काम किया है। अब कांग्रेस जनता के कंधों की तलाश कर रही है। कार्यक्रम के दौरान दर्जनों लोगों ने अपनी समस्याओं से राठौड़ को अवगत करवाते हुए उनके समाधान की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष शिवभगवान कम्मा और एडवोकेट बजरंग गुर्जर सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।