[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

इनवेस्टर्स समिट के निवेशों को धरातल पर उतारने के निर्देश:एडीएम अर्पिता सोनी ने जिला स्तरीय समिति की ली बैठक


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

इनवेस्टर्स समिट के निवेशों को धरातल पर उतारने के निर्देश:एडीएम अर्पिता सोनी ने जिला स्तरीय समिति की ली बैठक

इनवेस्टर्स समिट के निवेशों को धरातल पर उतारने के निर्देश:एडीएम अर्पिता सोनी ने जिला स्तरीय समिति की ली बैठक

चूरू : एडीएम अर्पिता सोनी ने सोमवार दोपहर जिला परिषद सभागार में विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र अंतर्गत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक ली। बैठक में औद्योगिक संघों की समस्याओं पर चर्चा की समुचित निर्देश दिए। बैठक में एडीएम सोनी ने औद्योगिक क्षेत्रों में सुविधाओं के विस्तार के लिए प्रयास और औद्योगिक क्षेत्रों की समस्याओं के तुरंत निस्तारण के निर्देश दिए।

सोनी ने कहा कि सरकार की मंशानुरूप राइजिंग राजस्थान इनवेस्टर्स सम्मिट में किए गए निवेशों को शत-प्रतिशत धरातल पर उतारने के लिए काम करें। क्रियान्वयन में कहीं पर भी विभागीय समस्याएं होने पर निस्तारण करें ओर सभी विभाग आपसी समन्वय से काम करें।

एडीएम ने सरदारशहर स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के मामले में मुख्यालय से पत्राचार करने, सरदारशहर औद्योगिक क्षेत्र विस्तार में पेयजल आपूर्ति के कार्य को शीघ्र पूरा करवाने, चूरू रीको में अग्निशमन केन्द्र स्थापित करने के प्रकरण में पीएचईडी, नगरपरिषद, रीको, उद्योग केन्द्र व औद्योगिक संघ प्रतिनिधियों की कमेटी गठित कर मौका मुआयना करते हुए निर्णय के उपरांत 10 जनवरी तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने की बात कहीं।

वहीं, सरदारशहर औद्योगिक क्षेत्र में जीएसएस को शहर के फीडर से अलग करने के प्रकरण में आवश्यक कार्रवाई करने। चूरू रीको में खराब बोरिंग को ठीक करवाने व लीकेज ठीक करवाने, चूरू रीको में खाली जमीन पर अवैध कब्जे हटवाने, तारानगर रीको में बिजली के झूलते तारों को ठीक करवाने सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। उद्योग संघ के धर्मेन्द्र बुडानिया ने औद्योगिक क्षेत्रों से संबंधित समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित किया। सदस्य सचिव उद्योग महाप्रबंधक नानूराम गहनोलिया ने बैठक कार्रवाई का संचालन किया।

Related Articles