तांबा सेवानिवृत्त कर्मचारी एसोसिएशन का वार्षिक अधिवेशन:कहा- मजदूर वर्ग के हितों को लेकर सरकार नहीं है गंभीर, पुंजीपतियो को मिल रहा है फायदा
तांबा सेवानिवृत्त कर्मचारी एसोसिएशन का वार्षिक अधिवेशन:कहा- मजदूर वर्ग के हितों को लेकर सरकार नहीं है गंभीर, पुंजीपतियो को मिल रहा है फायदा

खेतड़ी नगर : खेतड़ी नगर के केटीएसएस कार्यालय में रविवार को खेतड़ी तांबा सेवानिवृत्त कर्मचारी एसोसिएशन के वार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया गया। मंडल अध्यक्ष सीडी यादव की अध्यक्षता में हुए आयोजन में कर्मचारियों के हितों को लेकर चर्चा की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ झंडा रोहण कर किया गया।
कार्यक्रम में महामंत्री बिडदूराम सैनी ने कहा कि एसोसिएशन के गठन के बाद राजनैतिक आर्थिक परिव्यय में काफी बदलाव आया है। सरकार ने मजदूर व किसान दोनों के प्रति उनके हितों को लेकर कोई गंभीरता नहीं दिखाई। सरकार ने हमेशा कॉर्पोरेट व पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने का काम किया है, जिससे गरीब वर्ग को कोई राहत नहीं मिल पाई। देश में आर्थिक स्थिति के लिए सरकार के आंकड़े पेश कर जीडीपी या अन्य से साबित करना चाहती है, लेकिन इनसे श्रमिक, किसान व वरिष्ठ नागरिक की हालत काफी खराब हो रही है। सरकार की गलत नितियों की वजह से किसान आत्महत्या को मजबूर हो रहे है। महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे किसान, मजदूर व आम आदमी की हालत आए दिन खराब हो रही है। देश ही नहीं दुनिया भर में आर्थिक नितियों का विरोध हो रहा है।

सेवानिवृत्त कर्मचारी को पहले आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए पेंशन योजना की सुविधा दी जाती थी, लेकिन केंद्र सरकार ने पेंशन योजना को बंद कर कर्मचारियों के हितों पर कुठाराघात किया है। केंद्रीय श्रम संघ व वामपंथी दलों के विरोध पर 2008 में एक सामाजिक सुरक्षा अधिनियम पास किया गया था उसके तहत कोई भी स्कीम नहीं बनाई गई। कुछ राज्य सरकारों द्वारा विधवा, दिव्यांग, विशेष वर्ग श्रमिकों को मामूली पेंशन दी जा रही है, जिससे वह आर्थिक रूप से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा श्रमिक, किसानों व स्वरोजगार वाले कामगार बिना पेंशन के ही अपना जीवन यापन करने के लिए मजबूर हो रहे है। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर निरंजन लाल, गंगा सहाय, बनवारीलाल फागणा, छाजूराम, रामेश्वर लाल, नत्थू लाल मीणा, प्रदीप कुमार, हरिराम मीणा, रिशाल सिंह, अमरसिंह, पूर्णमल, खुशीराम यादव, श्याम सिंह चौहान सहित अनेक लोग मौजूद थे।