झुंझुनूं में दुर्घटना संभावित 18 ब्लैक-स्पॉट तय किए:2024 के 11 महीनों में हुए 445 सड़क हादसे इनमें 216 को गंवानी पड़ी जान, 403 घायल
झुंझुनूं में दुर्घटना संभावित 18 ब्लैक-स्पॉट तय किए:2024 के 11 महीनों में हुए 445 सड़क हादसे इनमें 216 को गंवानी पड़ी जान, 403 घायल

झुंझुनूं : झुंझुनूं जिले में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ गई है। पिछले तीन साल में इस साल 11 महीने में ज्यादा हादसे हो चुके हैं। सड़क हादसों में कमी लाने के लिए मुख्य सचिव के निर्देश के बाद जिले में सख्ती दिखाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए जिले में 18 दुर्घटना संभावित स्थल तय करते हुए उनको लेकर विशेष सावधानी रखी जाएगी।
साल 2024 में जिले में जनवरी से नवंबर तक 445 सड़क हादसे दर्ज हुए हैं। जबकि पिछले साल 399 और 2022 में 415 सड़क दुर्घटनाएं हुई थी। इस साल 11 महीने के दौरान 216 लोगों को हादसों में जान गंवानी पड़ी। तो 403 लोग घायल हुए। इस साल 3 ऐसे हादसे भी हुए जिनमें तीन या इससे ज्यादा लोगों की जान गई।
जबकि 2022 में 187 लोगों की सड़क दुर्घटनाओं में जान गई थी और 355 घायल हुए थे। पिछले साल 399 दुर्घटनाओं में 172 मौत और 343 घायल हुए थे।
18 ब्लैक स्पॉट चिह्नित किए
जिले में 18 दुर्घटना संभावित क्षेत्र तय किए हैं। स्टेट हाइवे-8 सीकर-झुंझुनूं सूरजगढ़ पर सबसे ज्यादा 10 ब्लैक स्पॉट माने गए हैं। नवलगढ़ में ज्योति होटल, पणिहारी होटल, कृषि उपज मंडी तिराहा, – चिड़ावा में लाखू , ओजटू, पिलानी बाइपास चौराहा, सूरजगढ़ में सूरजगढ़ बाइपास चिड़ावा, बगड़ में नूनिया गोठडा, काटली नदी के तथा मुकुंदगढ़ में घोड़ीवारा तिराहा तय किए हैं।
सड़क सुरक्षा को लेकर चलेगा विशेष अभियान
दुर्घटनाओं में कमी लाने व सड़क सुरक्षा को लेकर कलेक्टर रामावतार मीणा की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की संयुक्त बैठक हुई। कलेक्टर आवास पर हुई बैठक में विशेष अभियान चलाने के साथ हादसों की जानकारी राज्य सरकार के आई रेड पोर्टल पर दिए जाने का फैसला लिया गया।
कलेक्टर मीणा ने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए विशेष अभियान चलाने की योजना बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि दुर्घटनाओं की प्रभावी रोकथाम के लिए एकीकृत सड़क दुर्घटना डेटाबेस पोर्टल पर हादसों की जानकारी दें। जागरूकता अभियान चला यातायात नियमों की सख्ती से पालना कराने पर विशेष फोकस करें।
जिले में दुर्घटना संभावित स्थलों में सुधार कार्यों को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि इन क्षेत्रों में सड़कों की मरम्मत के साथ अतिक्रमण हटाएं और स्पीड ब्रेकर ठीक कराएं।