[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अमराराम बोले- भाजपा ने विकास नहीं विनाश किया:नीमकाथाना वापस सीकर में शामिल होगा, कैबिनेट की बैठक में हुआ निर्णय


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

अमराराम बोले- भाजपा ने विकास नहीं विनाश किया:नीमकाथाना वापस सीकर में शामिल होगा, कैबिनेट की बैठक में हुआ निर्णय

अमराराम बोले- भाजपा ने विकास नहीं विनाश किया:नीमकाथाना वापस सीकर में शामिल होगा, कैबिनेट की बैठक में हुआ निर्णय

सीकर : कांग्रेस सरकार के वक्त बने नए जिलों में से 9 जिलों को भजनलाल सरकार ने कैंसिल कर दिया है। साथ ही तीन संभागों को भी रद्द किया गया। दूदू, केकड़ी, शाहपुरा, नीमकाथाना, गंगापुरसिटी, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, अनूपगढ़, सांचौर जिलों को निरस्त कर दिया गया है। वहीं, बालोतरा, ब्यावर, डीग, डीडवाना, कोटपुतली-बहरोड़,खैरथल-तिजारा और सलूंबर जिले बने रहेंगे। ऐसे में अब नीमकाथाना वापस सीकर में शामिल होगा। साथ ही सीकर जिला वापस जयपुर संभाग में शामिल हो जाएगा।

बोले- घोषणा व्यावहारिक नहीं थी

सरकार के मंत्री जोगाराम पटेल ने शनिवार को बताया कि पूर्ववर्ती सरकार ने 20 नए जिला व तीन नए संभाग बनाए। चुनाव आचार संहिता से पहले नए जिले व संभाग बनाने की घोषणा व्यावहारिक नहीं थी। इसके मोटे-मोटे कारण कमेटी ने प्राप्त किए हैं। इतने जिले की आवश्यकता होती तो इसका परीक्षण किया जाता। वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता देखी जाती। न पद सृजित किए,न कार्यालय भवन उपलब्धता सुनिश्चितता की। हमारी सरकार ने समिति बनाई थी। समिति ने पाया कि ये जिले व्यावहारिक नहीं है। ये जिले अनावश्यक भार डाल रहे हैं। इन जिलों की उपयोगिता बिल्कुल नहीं है। अभी नए संभाग की जरूरत भी नहीं है।

सीकर सांसद अमराराम।
सीकर सांसद अमराराम।

अमराराम बोले- विकास नहीं भाजपा ने विनाश किया

वहीं सरकार के इस निर्णय पर सीकर सांसद अमराराम का कहना है कि राजस्थान में भाजपा सरकार ने सीकर संभाग और नीमकाथाना जिले को समाप्त किया है। भाजपा की सरकार ने कोई विकास तो नहीं किया और अब विकास का विनाश करने का काम कर रही है। इसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा। शेखावाटी के साथ यह सौतेला व्यवहार है। यह जनता बर्दाश्त करेगी और संघर्ष के मैदान में आएगी। और भारतीय जनता पार्टी को ब्याज सहित चुकाने का काम करेगी।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा – यह सरकार का कला फैसला

कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनीता गिठाला ने कहा कि यह राजस्थान सरकार का काला फैसला है। राजस्थान में भाजपा की पर्ची सरकार राजनीतिक दुर्भावना के चलते ऐसे फैसले ले रही है। यह फैसला भाजपा की बौखलाहट को दर्शा रहा है। शेखावाटी क्षेत्र में कांग्रेस का हमेशा से वर्चस्व रहा है। इस बार भी सीकर जिले से विधानसभा में 8 में से पांच विधायक कांग्रेस के हैं। वहीं सांसद अमराराम भी इंडिया गठबंधन के हैं। भाजपा को हमेशा से यहां से हताशा नजर आ रही थी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सीकर के लक्ष्मणगढ़ में ही पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने सीकर को संभाग बनाने की मांग रखी थी। गहलोत ने ही सीकर संभाग और नीमकाथाना को जिला बनाया।सरकार के इस फैसले को लेकर कांग्रेस पार्टी आम जनता के साथ सड़कों पर आएगी। इस फैसले के खिलाफ कांग्रेस का कार्यकर्ता सड़क से लेकर विधानसभा तक विरोध करेगा।

पूर्व मंत्री बोले – विकास विरोधी सोच का परिचय

पूर्व चिकित्सा मंत्री राजकुमार शर्मा का कहना है कि प्रदेश सरकार ने एक बार फिर विकास विरोधी सोच का परिचय देते हुए सीकर संभाग को निरस्त करने का दुस्साहस किया है। प्रदेश सरकार के इस निर्णय से शेखावाटी के जवान-किसान समेत हर वर्ग में भारी आक्रोश है। गत कांग्रेस सरकार ने आमजन की आवाज को सुनते हुए सीकर संभाग बनाकर जनकल्याणकारी निर्णय लिया था। वर्तमान भाजपा सरकार ने सीकर संभाग के गठन को निरस्त करके आमजन की भावना को चोट पहुंचाई है। प्रवक्ता पटेल बोले – डोटासरा को नीचा दिखाया

कांग्रेस प्रवक्ता गोविंद पटेल का कहना है कि यह फैसला दुर्भाग्यपूर्ण है। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का सीकर को संभाग बनाने में अहम योगदान था। उनको नीचा दिखाने के लिए यह फैसला लिया गया है।

Related Articles