[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

महिला महाविद्यालय में पर्यावरण संरक्षण पर विशेष संगोष्ठी आयोजित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

महिला महाविद्यालय में पर्यावरण संरक्षण पर विशेष संगोष्ठी आयोजित

महिला महाविद्यालय में पर्यावरण संरक्षण पर विशेष संगोष्ठी आयोजित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

झुंझुनूं : सेठ एन.एम.टी. राजकीय महिला महाविद्यालय, झुंझुनूं में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन ‘वर्तमान समय में पर्यावरण संरक्षण की उपादेयता’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। महावीर इंटरनेशनल समिति के अध्यक्ष सत्यदेव दड़िया ने पर्यावरण संरक्षण की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए स्वयंसेविकाओं को “एक पेड़ मां के नाम” लगाने के लिए प्रेरित किया। समिति के निदेशक एवं कर सलाहकार नितिन अग्रवाल ने पर्यावरण संरक्षण की चुनौतियों पर व्याख्यान देते हुए अपने जन्मदिन पर एक पेड़ लगाने की प्रेरणा दी।

सारथी संस्थान सूरजगढ़ के सचिव राजेंद्र सेन ने खेजड़ी और सहजना जैसे पेड़ लगाने की आवश्यकता पर बल देते हुए हरे-भरे पेड़ों की कटाई रोकने का संकल्प दिलवाया। पर्यावरण एवं जन जागृति संस्थान के अध्यक्ष संजय शर्मा ने स्वयंसेविकाओं से शिक्षा के साथ पर्यावरण संरक्षण को अपने जीवन का हिस्सा बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि तापमान वृद्धि रोकने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाना आवश्यक है और हर व्यक्ति को अपने जन्मदिन पर कम से कम एक पेड़ लगाने का संकल्प लेना चाहिए।

इसके बाद स्वयंसेविकाओं ने महाविद्यालय परिसर में श्रमदान करते हुए पेड़ों की निराई-गुड़ाई और सिंचाई की तथा कचरे का निस्तारण किया। इस अवसर पर शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर के उप कुल सचिव एवं शोध निदेशक डॉ. संजीव कुमार ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम का विषय प्रवर्तन डॉ. विकास भड़िया ने किया और धन्यवाद ज्ञापन सुनीता ने दिया। संचालन डॉ. शशि प्रकाश अहलावत ने किया। कार्यक्रम में तीनों इकाइयों की स्वयंसेविकाओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।

Related Articles