जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक
नवलगढ़ : पुजारी की ढाणी में बुधवार को समाजसेवी हरलाल सिंह महला की पांचवीं पुण्यतिथि मनाई गई। महला के सुपुत्र रणवीर महला ने बताया कि इस अवसर पर हरलाल सिंह चंद्राराम महला स्मारक स्थल पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें याद किया गया। इस अवसर पर गौशाला पुजारी की ढाणी में गायों के लिए दानपुण्य किया गया तथा युवाओं ने उनके सेवाभावी जीवन से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया।
इस मौके पर रामकुमार महला , दीपचंद महला, डॉ. रोहिताश, कपिल महला, विकास, रितेश, रामजीलाल महला, मनीराम, राजेंद्र , पंकज गाड़ोदिया, बसेशर गाड़ोदिया, सहीराम, सुलतान, बनवारी भाटी, मालीराम, सुभाष गाड़ोदिया, राजकुमार जाखड़, चुनीलाल, मदन रेपसवाल, दुर्गादत्त शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, मुकेश दुलड, सुनील शर्मा, सुशील, रजनीश महला, शीशराम पुनिया, लाला गाड़ोदिया सहित काफी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।