सीकर में अवकाश के वाबजूद प्राइवेट स्कूल खोलने का विरोध:प्रदेशाध्यक्ष बोले- आदेश की अवहेलना करने वाले स्कूलों की मान्यता रद्द हो, SFI कल करेगी डीईओ ऑफिस का घेराव
सीकर में अवकाश के वाबजूद प्राइवेट स्कूल खोलने का विरोध:प्रदेशाध्यक्ष बोले- आदेश की अवहेलना करने वाले स्कूलों की मान्यता रद्द हो, SFI कल करेगी डीईओ ऑफिस का घेराव

सीकर : सीकर में सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित होने के बावजूद भी प्राइवेट स्कूल खोलने का एसएफआई ने विरोध किया। ढ़ाका भवन में एसएफआई ने प्रेस वार्ता कर कहा कि अब मनमानी से स्कूल खोलने वाले संचालकों के खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा।
एसएफआई के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष जाखड़ ने कहा- राजस्थान में शिक्षा विभाग ने 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित किया है। जिसके चलते क्लास 1 से 12वीं तक के सभी बच्चों को छुट्टियां दी गई है। लेकिन शिक्षा विभाग के इस आदेश की एजुकेशन हब सीकर में सरेआम अवहेलना हो रही है और धज्जियां उड़ाई जा रही है। यहां प्राइवेट स्कूल संचालक अवकाश घोषित होने के बावजूद भी स्कूल खोल रहे हैं। जिसके कारण इस कड़ाके की ठंड में मासूम बच्चों को स्कूल आना पड़ रहा है।
जाखड़ ने कहा- जिला प्रशासन भी प्राइवेट स्कूल संचालकों के साथ मिला हुआ है और आंख मूंदकर बैठा है। जबकि जिला प्रशासन को आदेश की अवहेलना करने वाले स्कूल व कोचिंग संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए और उनकी मान्यता रद्द करनी चाहिए। स्कूलों में अवकाश करवाने को लेकर बच्चों व परिजनों के फोन लगातार उनके पास आ रहे हैं। जिला शिक्षा अधिकारी, शिक्षा विभाग और जिला कलक्टर आंख बंद करके बैठा हुआ है। इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा।
एसएफआई ने जिला प्रशासन व शिक्षा अधिकारी को चेताया कि तुरंत प्रभाव से प्राइवेट स्कूलों में भी अवकाश के आदेशों की पालना कराई जाए और अवकाश घोषित किया जाए। अगर कोई संस्था इस आदेश को नहीं मानती है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। प्राइवेट स्कूल बंद कराने को लेकर एसएफआई गुरुवार को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव कर विरोध-प्रदर्शन करेगी और स्कूल बंद करने की मांग करेगी।
उपाध्यक्ष दाऊद खान ने कहा- प्राइवेट संस्थानों की मनमानी के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे। ताकि आदेश न मानने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो सके। इस मौके पर सरफराज चौहान, यश सोनी, अकबर, जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश डूडी, आमिर खान, रेहान, हसन, मनीष, गोपाल सहित अनेक एसएफआई के कार्यकर्ता मौजूद रहे।