[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

दोस्त की याद में लगाया रक्तदान शिविर:517 लोगों ने किया रक्तदान, वक्ताओं ने कहा- ऐसे आयोजन अपनों को सच्ची श्रद्धांजलि


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़फतेहपुरराजस्थानराज्यसीकर

दोस्त की याद में लगाया रक्तदान शिविर:517 लोगों ने किया रक्तदान, वक्ताओं ने कहा- ऐसे आयोजन अपनों को सच्ची श्रद्धांजलि

दोस्त की याद में लगाया रक्तदान शिविर:517 लोगों ने किया रक्तदान, वक्ताओं ने कहा- ऐसे आयोजन अपनों को सच्ची श्रद्धांजलि

फतेहपुर : फतेहपुर कस्बे के कारंगा बड़ा ग्राम में एक साल पहले हादसे में मारे गए युवक की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। युवक के दोस्तों और ग्रामीणों ने इस शिविर का आयोजन किया। जिसमें 517 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि ऐसे आयोजन अपनों को सच्ची श्रद्धांजलि

आयोजकों ने बताया कि गांव के युवक गणेश सेन की एक वर्ष पहले एक दुर्घटना में मौत हो गई थी। गणेश के दोस्तों और ग्रामीणों ने मिलकर गांव के राजकीय विद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में कुल 517 लोगों ने रक्तदान कर मानव सेवा में अपना योगदान दिया। सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

शिविर में पूर्व विधायक नंदकिशोर महरिया ने विशेष रूप से उपस्थित होकर रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को साल में कम से कम तीन बार रक्तदान करना चाहिए।

इस आयोजन में पूर्व विधायक नंदकिशोर महरिया, सरपंच जगदेव, दिनेश सेन, अनिल सेन, सुनील कुमार, मोहनलाल सरपंच, ममता देवी सेन, सुरेंद्र महेचा, जितेंद्र सिंह कारंगा, बजरंग सिंह शेखावत, अंकित कुलहरी, कुलदीप सेन, मनोज ढाका और छोटेलाल महेचा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

Related Articles