रामकुमारपुरा में शहीद रामकुमार गुर्जर की 53 वी पुण्यतिथि 28 दिसंबर को
रामकुमारपुरा में शहीद रामकुमार गुर्जर की 53 वी पुण्यतिथि 28 दिसंबर को

खेतड़ी : रामकुमारपुरा में शहीद रामकुमार गुर्जर की 53 वीं पुण्यतिथि शनिवार को प्रातः 10 बजे से समारोह पूर्वक मनाई जाएगी। जानकारी देते हुए कार्यक्रम की संयोजक विधायक खेतड़ी इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर ने बताया कि इस मौके पर किसान सम्मेलन व श्रद्धांजलि सभा का आयोजन होगा। समारोह में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ मुख्य अतिथि होंगे।
समारोह की अध्यक्षता भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया करेंगे। पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़, कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा, गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम, राज्य मंत्री सैनिक कल्याण बोर्ड प्रेम सिंह बाजोर अति विशिष्ट स्थिति होंगे। पूर्व सांसद संतोष अहलावत व नरेन्द्र कुमार खींचड़, भाजपा जिला अध्यक्ष बनवारी लाल सैनी, विधायक झुंझुनूं राजेंद्र भामू, विधायक नवलगढ़ विक्रम सिंह जाखल, विधायक खंडेला सुभाष मील, विधायक कोटपूतली हंसराज पटेल, विधायक विराटनगर कुलदीप धनकड़, पूर्व सांसद सीकर सुभाष महरिया, पूर्व विधायक उदयपुरवाटी शुभकरण चौधरी, हजारीलाल गुर्जर, सुभाष पूनिया, पूर्व प्रधान कैलाश मेघवाल व विश्वम्भर पूनिया विशिष्ट अतिथि होंगे। प्रभु राजोता ने बताया कि इस मौके पर लोक गायक जयवीर भाटी, सुरेंद्र भाटी तथा नरेश नागर एंड पार्टी के कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देंगे।
इस मौके पर सरपंच छोटेलाल, समाज सेवी हरीराम गुर्जर, बलवीर काजला, सुरेन्द्र काजला, सुभाष खरडिया, मुकेश, राम सिंह बेसलड़ा, प्रमोद स्वामी, मुकेश वकील, अमर सिंह, मनोज देवनगर, विक्रम सैनी, देवकरण सैनी, रोहताश मनकश, नरेंद्र शर्मा, महेंद्र छावडी, मुकेश टीबा, सुरेन्द्र, बलवीर खटाणा, नरेंद्र चौधरी कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।