खेतडी के संजय नगर निवासी ज्ञान प्रकाश मीणा बने उपायुक्त
खेतडी के संजय नगर निवासी ज्ञान प्रकाश मीणा बने उपायुक्त

खेतडी : खेतडी उपखण्ड के संजय नगर के निवासी ज्ञान प्रकाश मीणा का पदोनन्नति होकर उपायुक्त बने है। आबकारी विभाग में निरोधक दल के अधिकारियों की नियुक्ति हुई है, जिसमें संजय नगर निवासी ज्ञान प्रकाश मीणा को उपायुक्त बनाया गया है। बलवीर छापोला ने बताया कि ज्ञान प्रकाश मीणा की इस नियुक्ति से उनके परिवार और गांव के लोगों में खुशी की लहर है। ज्ञान प्रकाश मीणा को नई जिम्मेदारी के लिए अनेक लोगो ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी