[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं जिला मुख्यालय के पत्रकारों में मच सकता है हड़कंप


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं जिला मुख्यालय के पत्रकारों में मच सकता है हड़कंप

झुंझुनूं जिला मुख्यालय के पत्रकारों में मच सकता है हड़कंप

झुंझुनूं : झुंझुनूं  जिला मुख्यालय के पत्रकारों में जल्द ही हड़कंप देखने को मिल सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पत्रकार सुनील कुमार शर्मा ने आज एक प्रेस नोट जारी किया जिसमें उन्होंने बताया कि पत्रकारिता की गिरते स्तर के मध्य नजर फर्जी तरीके से नगर परिषद से भूखंड लेने वाले तथा फर्जी तरीके से राजस्थान सरकार से अधिस्वीकृत होने वाले पत्रकारों के खिलाफ जल्द ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अपने प्रेस नोट में बताया कि जिला मुख्यालय पर पत्रकारिता से ताल्लुक रखने वाले तथा वर्तमान में पत्रकारिता करने वाले पत्रकार चाहे बड़े मिडिया संस्थान से हो या छोटे संस्थान से हो, सभी के विरुद्ध पत्रकारिता की गरिमा तथा उसके गिरते स्तर को देखते हुए अगर किसी पत्रकार के द्वारा गलत तथा मिथ्या तथ्य पेश कर तथा शपथ पत्र देकर नगरपरिषद से भूखण्ड आवंटन कराया हो तथा इसके अलावा फर्जी तरीके से राजस्थान सरकार से अपना अधिस्वीकरण कराया गया हो तो उनके खिलाफ विधिवत रूप से न्यायिक व प्रशासनिक स्तर पर जल्द ही कानूनी कार्यवाही की जायेगी ताकि पत्रकारिता में व्याप्त गलत व अनुचित गतिविधियों पर अंकुश लग सके तथा पत्रकारिता के स्तर में उचित सुधार के साथ साथ गरिमा भी बनी रहे।

Related Articles