जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : सहकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा सहकार से समृद्धि कार्यक्रम के अन्तर्गत 10000 नवगठित बहउद्देश्यीय पैक्स, डेयरी व मत्स्य सहकारी समितियों के शुभारंभ का राष्ट्रीय कार्यकम केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्राी अमित शाह के मुख्य आतिथ्य में नई दिल्ली में आयोजित किया गया। इसी क्रम में बुधवार को जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन जिला कलेक्टर रामावतार मीणा के आतिथ्य में सूचना केन्द्र सभागार में सम्पन्न हुआ। केंद्रीय सहकारी बैंक के एमडी संदीप शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान पुजारी की ढाणी, नयासर एवं डाबडी धीरसिंह नव गठित ग्राम सेवा सहकारी समितियों के पदाधिकारियों को पंजीकरण प्रमाण पत्र वितरण किया गया। नवगठित डेयरी सहकारी समितियों शिवसिंहपुरा, धिमा की ढाणी एव खरबासों की ढाणी को पंजीयन प्रमाण पत्र वितरण किये गयें।
राजस्थान गोपालन क्रेडिट कार्ड योजनान्तर्गत 2 गोपालकों शुभराम पुत्र कालूराम एवं दरिया सिंह पुत्र मेघ सिंह को 1-1 लाख रु. के पशुपालन ऋण के गोपालन कार्ड वितरित किये गये। अल्पकालीन ब्याजमुक्त फसली ऋण योजनान्तर्गत खाजपुर नया समिति के 2 सदस्यों तथा लालपुर समिति के 2 सदस्यों को चैक वितरित किया गया। 2 ग्राम सेवा सहकारी समितियों यथा इण्डाली एवं मालसर को माईको एटीएम वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैलाशचन्द्र शर्मा, झुंझुनूं केन्द्रीय सहकारी बैंक के प्रबन्ध निदेशक संदीप शर्मा, संयुक्त निदेशक घनश्याम गोयल,अधिशाषी अधिकारी बैंक सुमन चाहर,वसूली अधिकारी दीपेन्द्र सिंह शेखावत अति. अधिशाषी अधिकारी बैंक रंजना स्वामी, मुख्य प्रबन्धक बैंक सत्यवीर सिंह, निरीक्षक मुरारी लाल एवं संदीप कुमार एवं विभिन्न समितियों के अध्यक्ष / पदाधिकारीगण उपस्थित थे। समारोह में 200 से अधिक प्रतिभागियों द्वारा भाग लिया गया।