10 दिवसीय आयुर्वेद चिकित्सा शिविर संपन्न
शिविर में 40 को शल्य चिकित्सा (क्षारसूत्र) व 638 मरीजों को मिला सामान्य उपचार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विचारधारा के तहत झुंझुनूं आयुर्वेद विभाग द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में मुकुंदगढ़ मंडी स्थित रामकुमारी आयुर्वेद इंस्टीट्यूट और आयुर्वेद विभाग, झुंझुनूं के संयुक्त तत्वाधान में10 दिवसीय निःशुल्क क्षारसूत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया था, जिसका बुधवार को समापन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें जिला कलेक्टर रामावतार मीणा मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। समारोह में उपनिदेशक डॉ. रमेश शर्मा, रामकुमारी शिक्षण संस्थान के सचिव रमन कुमार, चेयरपर्सन डॉ. पूनम चौधरी और उपाध्यक्ष निव्यकरण उपस्थित रहे।
जिला कलेक्टर ने शिविर का अवलोकन करते हुए मरीजों से बातचीत की और शिविर की सफलता के लिए आयुर्वेद विभाग और शिक्षण संस्थान की टीम को धन्यवाद दिया। उन्होंने झुंझुनूं को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बताते हुए कहा कि यहां की बालिकाओं की सफलता प्रेरणादायक है।
शल्य चिकित्सक डॉ. रामनिवास यादव ने बताया कि शिविर में कुल 40 मरीजों का शल्य चिकित्सा (क्षारसूत्र) द्वारा और 638 मरीजों का सामान्य उपचार किया गया। मरीजों ने सरकार से इस प्रकार के शिविर नियमित रूप से आयोजित करने का आग्रह किया।
इस दौरान रामकुमारी गर्ल्स कॉलेज की एनएसएस स्वयंसेविकाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं गई। शिविर संचालन में डॉ. विकास देवठिया, डॉ. किशन, डॉ. कैलाश कुमावत, डॉ. टी.सी. यादव, डॉ. महिमा चौधरी, नेहा सोहू, और संस्थान के छात्रों का योगदान सराहनीय रहा। कार्यक्रम का संचालन राजाराम सुरोलिया ने किया।