[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

महावीर इंटरनेशनल वीरा केंद्र सीकर का हुआ गठन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

महावीर इंटरनेशनल वीरा केंद्र सीकर का हुआ गठन

महावीर इंटरनेशनल वीरा केंद्र सीकर का हुआ गठन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : सीकर झुंझुनूं-जयपुर-कोटा संभाग रीजन 2 केंद्रो की श्रृंखला में एक कड़ी और जोड़ते हुए, महावीर इंटरनेशनल वीरा केंद्र सीकर का 25 महिलाओं के समूह के साथ गठन किया गया, अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीर श्याम सुंदर जालान एवं रीजन सेक्रेटरी महेश कुमार मुंड ने बताया कि उपरोक्त महिला केंद्र की साधारण सभा गढ़ परिसर सुभाष चौक में संपन्न हुई, सभा में काफी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया, महावीर इंटरनेशनल सीकर केंद्र के पदाधिकारी शामिल रहे, अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने संस्था के सेवा कार्यो एवं गतिविधियों की जानकारी महिलाओं से साझा की विस्तार से संस्था के बारे में बताया, महिलाओं में सेवा के प्रति काफी उत्साह देखने को मिला, केंद्र गठन के लिए औपचारिक दस्तावेज तैयार कर अपेक्स ऑफिस भेजे गए हैं, शीघ्र ही चार्टर आने पर शपथ ग्रहण कराया जाएगा, उपरोक्त महिला केंद्र के लिए ( सन्नू मोदी) अध्यक्ष एवं ( किरण खेतान) सचिव व ( शिवानी तिवाड़ी) कोषाध्यक्ष ( नीलम मिश्रा) को डायरेक्टर पद के लिए सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया।

कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम सुंदर जालान, रीजन सेक्रेटरी महेश कुमार मुंड, जॉन चैयरमेन नागर मल जांगिड़, सीकर केंद्र चैयरमेन वीर सुभाष मिश्रा सचिव वीर राजेंद्र पहाड़िया, कोषाध्यक्ष वीर सीए दिनेश अग्रवाल, सन्नू मोदी, किरण खेतान, संगीता पहाड़िया, कुसुम अग्रवाल, शालू मोदी, नीलम मिश्रा, अंजू अग्रवाल, भावना मोदी, चंदा गोयल, हेमा अग्रवाल, करिश्मा शर्मा, मनीष झाझूका, मंजू लोहिया, पूनम बजाज, रजनी गोयल, साधना सेठी, संगीता खेतान, सविता अग्रवाल, तुलसी अग्रवाल, शिवानी तिवाड़ी, पूजा चौधरी, संतरा देवी, खुशबू गुप्ता, मंजू पंसारी, उर्मिला खेतान, काफी संख्या में महिलाएं शामिल हुई*

Related Articles