समाज में दिया जल सरंक्षण एंव स्वच्छता का संदेश
समाज में दिया जल सरंक्षण एंव स्वच्छता का संदेश

चिड़ावा : समाज में जागरूकता का संदेश देने के लिए आज बुधवार को चिड़ावा की स्वंयसेवी संस्था रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान एंव ग्राम विकास समिति जाखड़ा के संयुक्त तत्वाधान में एक जागरूकता कार्यक्रम किया गया, जिसमें जल संरक्षण, कृषि, नशामुक्ति, पर्यावरण सुधार, शिक्षा एवं महिला सशक्तिकरण आदि गतिविधियों के बारे में चर्चा की गई।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता संस्थान के जल संसाधन एंव ग्रामीण विकास समन्वयक संजय शर्मा ने उपस्थित सभी ग्रामीणों को जल की महत्वता व जल की गुणवत्ता के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी साथ ही भूजल में पायी जाने वाली अशुद्धियों के बारे में जानकारी दी गयी एंव उन अशुद्धियों से होने वाले मानव शरीर पर प्रभाव एंव उनसे बचाव के बारे में बताया गया साथ ही वर्षाजल के महत्व के बारे में जानकारी दी गई एंव सम्पूर्ण पर्यावरण स्वच्छता पर भी विस्तार से जानकारी दी गयी। जल समन्वयक द्वारा बताया गया कि वर्षाजल मानव जीवन के लिए एक अमृत समान जल है इसे हमें संग्रहण करना है वह पूरे वर्षभर हमें काम में लेना है। भूजल एंव वर्षाजल में अंतर समझाया कि भूजल को जाचं कर अशुद्धियों के बारे में जागरूक किया साथ ही व्यक्ति, घरो व गांव के आम रास्तें की साफ-सफाई रखने का आहवान् किया उन्होने पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए प्लास्टिक की थैलियों के इस्तेमाल को बन्द करने पर भी जोर दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष महिपाल सिंह ने संस्थान द्वारा किये जा रहे कार्यों के बारे में संस्थान का धन्यवाद ज्ञापन किया एंव कहा कि डालमिया सेवा संस्थान के अथक सहयोग से आज हमारे गांव जाखड़ा में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गयी है, हरघर में एक वर्षाजल संग्रहण कुण्ड बनाकर प्रतिवर्ष 20 हजार लीटर शुद्ध वर्षाजल को संग्रहण करने की व्यवस्था की है, इसके लिए डालमिया सेवा संस्थान का बार-बार गांव की तरफ से धन्यवाद ज्ञापन करते है।
कार्यक्रम के दौरान संस्थान के क्षेत्रिय पर्यवेक्षक अनिल सैनी, सतवीर, जमनाराम, कैलाश, रावतसिंह, महावीर, राकेश सहित अन्य ग्रामीणजन उपस्थित रहे।