राष्ट्रीय जाट महासंघ ने धुमधाम से महाराजा सूरजमल की जयंती मनाई
राष्ट्रीय जाट महासंघ ने धुमधाम से महाराजा सूरजमल की जयंती मनाई
बुहाना : राष्ट्रीय जाट महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. विरेन्द्र क्यामसरिया के निर्देशानुसार बुहाना ब्लॉक अध्यक्ष मास्टर शेर सिंह रामबासिया ने कुहाड़वास में महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता ब्लॉक अध्यक्ष मास्टर शेर सिंह ने महाराजा सूरजमल की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके बलिदान दिवस को हर वर्ष धुमधाम से मनाने का संकल्प लिया और बताया कि महाराजा सूरजमल कुशल प्रशासक, दूरदर्शी और कूटनीति के धनी थे । उन्होंने पराक्रम और शौर्य के बल पर वीर योद्धा के तौर पर राजस्थान के साथ-साथ पूरे भारतवर्ष का नाम विश्व में रोशन किया। इस मौके पर सभी ने एकजुटता से भारत सरकार से मांग की है कि महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस को राष्ट्रीय बलिदान दिवस घोषित किया जाये।
इस अवसर पर लोचना देवी, प्रवेश कुमार, जगवीर सिंह, राकेश कुमार, अमन कुमार, उतमपाल , योगेश कुमार, तोफिक, सुमन भालोठिया, बबली देवी, सोनू गजराज, कौशल्या देवी, लक्ष्मी कुल्हार, अंजलि कुमारी, शकुंतला देवी, सचिन गुप्ता, रुकक्षार, बिन्दू कुमारी, मनीष वर्मा, दयानंद , वितिन गुप्ता , महेश कुमार, सहित अनेक लोग मौजूद थे।