[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

किसान छात्रावास नवलगढ़ में किसान दिवस के रूप में मनाई भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरणसिंह की 122वीं जयंती


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

किसान छात्रावास नवलगढ़ में किसान दिवस के रूप में मनाई भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरणसिंह की 122वीं जयंती

भजन सम्राट गुलाब नाथजी महाराज ने किया रक्तदान

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : रविंद्र पारीक

नवलगढ़ : किसान छात्रावास नवलगढ़ में सोमवार को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री किसानों के मसीहा चौधरी चरणसिंह की 122वीं जयंती किसान दिवस के रूप में मनाई गई। मूलचंद पूनियां, झाबरसिंह दूत, छात्रावास अधीक्षक बलदेवसिंह थोरी, जयप्रकाश झाझडिय़ा, अनंगपाल राड़, सुभाष ढेवा, शीशराम डूडी, रामप्रताप दूत कॉमरेड, गोवर्धनसिंह निठारवाल, शीशराम कुमावास, स्काउट गाइड जिलाध्यक्ष गंगाधरसिंह सुण्डा, पंसस प्रताप पूनियां, भागीरथ खीचड़, इंद्राजसिंह मील, पूरणसिंह आजाद, सुरेश झाझडिय़ा, मनोहर खरबास, प्रकाश पिलानिया, एडवोकेट बजरंग मूंड, नागरमल बलौदा, रामसिंह दूलड़, शिक्षाविद् केडी यादव, मोहन ऐचरा, करणीराम सरपंच, लादूसिंह चौधरी, गुलामनबी आजाद, गोमाराम दतुसलिया, सुमन कुलहरी, सुरेंद्र ख्यालिया, सहित बड़ी संख्या में सर्वसमाज के लोग सहित सैंकड़ों लोगों ने सुबह 11.15 बजे छात्रावास परिसर में चौधरी चरणसिंह की आदमकद प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

चौधरी चरणसिंह अमर रहे, भारत माता के जयकारों से आसपास का परिसर गुंजायमान हो उठा। एडवोकेट विद्याधरसिंह जाखड़, प्रो. वीएस झाझडिय़ा, जिप सदस्य बीरबल सिंह गोदारा, सहित अनेक वक्ताओं ने चौधरी चरणसिंह के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए चरणसिंह द्वारा भारत के किसानों व गरीबों के हित में किए गए ऐतिहासिक कार्यों के बारे में बताया।

रक्तदान को लेकर युवाओं में दिखा जोश शिविर में 202 युवाओं ने किया रक्तदान

किसान छात्रावास में चौधरी चरणसिंह विचार मंच की ओर से सोमवार को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरणसिंह के 122वें जन्मदिवस पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया। हीरानाथ शिवधाम आश्रम डूंडलोद के महंत योगी जीतनाथ महाराज, शेरनाथ आश्रम रूकनसर के विनयनाथ महाराज व भजन सम्राट गुलाबनाथ महाराज बतौर अतिथि मौजूद रहे। शिविर संयोजक चौधरी चरणसिंह विचार मंच के अध्यक्ष नेमीचंद मिठारवाल, सचिव मुकेश रणवां, कोषाध्यक्ष छात्र नेता महिपाल पूनियां, कमल कालेर सहित कार्यकर्ताओं ने शॉल ओढ़ाकर व माल्यार्पण कर संतों का सम्मान किया। चौधरी चरणसिंह के छायाचित्र पर माल्यार्पण करके भजन सम्राट गुलाबनाथ ने पहला यूनिट रक्तदान करके शिविर का उद्घाटन किया। छात्रावास के डॉ. घासीराम सभा भवन में आयोजित 6वें रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले युवाओं का जोश देखने काबिल था। शिविर संयोजक नेमीचंद मिठारवाल फौजी ने बताया कि सुबह 10 से शाम 5 बजे तक अलग-अलग स्थानों से आई 2 ब्लड बैंकों की टीमों ने रक्त संग्रहण किया। शिविर के दौरान कुल 290 युवाओं ने रक्तदान के लिए पंजीकरण करवाया। लेकिन ब्लड बैंक के मानकों के अनुसार 202 यूनिट रक्त संग्रहण हुआ। सभी रक्तदाताओं को चौधरी चरणसिंह विचार मंच की ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान रामधन गुर्जर, हवलदार सुभिता नाहरसिंघानी, मधुसूदन शर्मा, राकेश पूनियां, अजय राड़, प्रेम कटेवा, सतपाल कैरू, मंजीत सुण्डा, बंटी ढाका, शीशराम खीचड़, रामनिवास राड़, बंटी नेहरा, संजय कड़वाल सहित अनेक युवाओं ने रक्तदान शिविर में सहयोग किया।

Related Articles