दलेलपुरा में स्वच्छता अभियान में आगे आए गांव के युवा
दलेलपुरा में स्वच्छता अभियान में आगे आए गांव के युवा

खेतड़ी : शहीद करतार सिंह युवा संस्थान दलेलपुरा के स्वयंसेवकों ने रविवार को गांव में सफाई अभियान का प्रारंभ किया ।संस्थान के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, सचिव विक्रम बगड़िया व सुरेंद्र कुमार व्याख्याता ने बताया कि सफाई अभियान के तहत दानदाता सूरत सिंह बगड़िया के सौजन्य से गांव में सार्वजनिक स्थानों पर दो-दो कचरा पात्र रखवाए गए हैं ।इन कचरा पात्रों का महीने में दो बार ट्रैक्टर ट्राली से कचरे का निस्तारण करवाया जाएगा।
इसके लिए संस्थान के कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों के घर-घर जाकर निवेदन किया कि कचरा रास्ते में नहीं डालकर कचरा पात्रों में ही डालें। इस मौके पर सुमेर सिंह ,भवानी सिंह ताखर, हरपाल सिंह, अनिल सिंह शेखावत सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।