[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

लोक अदालत में राजीनामे से निबटाए प्रकरण, अवार्ड पारित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

लोक अदालत में राजीनामे से निबटाए प्रकरण, अवार्ड पारित

लोक अदालत में राजीनामे से निबटाए प्रकरण, अवार्ड पारित

चिड़ावा : कोर्ट परिसर में रविवार को राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं सिविल न्यायाधीश संध्या पूनियां की अध्यक्षता में आपसी सहमति और राजीनामे के आधार पर विभिन्न मामलों का निस्तारण किया गया। जिसमें अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश न्यायालय में कुल 149 मामलों का निस्तारण किया गया और क्लेम के मामलों में 23 लाख 93 हजार 571 रुपयों की राशि के अवार्ड पारित किए गए। नेशनल बैंक, बिजली बोर्ड द्वारा बकाया बिल तथा वीसीआर प्रकरण से संबंधित 256 प्रकरण निस्तारित किए गए। जिसमें 40 लाख19 हजार रुपए के अवार्ड एवं बैंक लोन से संबंधित मामलों में छह लाख 36 हजार रुपए के अवार्ड पारित किए गए। सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय में 62मामले, जिनमें चैक अनादरण के मामलों में 69 लाख 24 हजार 834 रुपए की राशि के राजीनामे से प्रकरण निबटाए गए। लोक अदालत में तालुका विधिक सेवा समिति सचिव संदीप मीणा, बंटी कुमारी, सदस्य एड.रोबिन शर्मा, अभिषेक महमिया, रामगोपाल दाधीच, मनोज मीणा, मनराज सिंह, संजय गोयल, अंजू चौधरी, अंकित शर्मा, अक्षय शर्मा, अजय चाहर, डिस्कॉम से सुरेंद्र धनखड़, केके डिग्रवाल, मायालाल, सुरेंद्र सिंह, मनोज मीणा, अशोक कुमार, पंकज शर्मा, राजवीर, दिलीप, संतोष, भूपेंद्र यादव, प्रशांत शर्मा, गिरधारी सोनी, राजेश भाटिया, खादिम हुसैन, दीपक स्वामी, भीमसिंह सैनी, विजय डाबला, दर्शन लमोरिया आदि मौजूद थे।

Related Articles