झुंझुनूं : राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2024 के आवेदन में उम्मीदवारों को इस बार तकनीकी परेशानी नहीं होगी। फार्म भरते समय कोई परेशानी होने पर आवेदन स्वत: सेव होगा। कनेक्टिविटी शुरू होने पर शेष आवेदन भर सकेंगे। यानी ऑनलाइन आवेदन फार्म भरते समय बिजली जाने, नेट कनेक्टिविटी बंद होने या किसी अन्य कारण से फॉर्म अधूरा रहने पर उसे वापस शुरू से भरना पड़ता था। लेकिन इस बार जो पार्ट भर चुका है उसे फिर से नहीं भरना होगा। वह सेव हो जाएगा और आगे का फार्म ही भरना होगा। अभ्यर्थी एक बार फार्म भरने के बाद अपने स्तर पर संशोधन नहीं कर सकेंगे।