जनमानस शेखावाटी सवंददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ़ : श्रीनवलगढ़ स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में सष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय सेवा योजना के दूसरे एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत एनएसएस स्वयंसेविकों ने प्रभारी सुमन सैनी और प्रो जस्सा सिंह की देखरेख में महाविद्यालय परिसर, लाइब्रेरी व कक्षा-कक्ष की साफ-सफाई की और कैंपस के आसपास पेड़-पौधों की निराई-गुड़ाई कर पानी दिया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ वंदना शर्मा ने एनएसएस स्वयंसेविकाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र की एकता व अखंडता के लिए धार्मिक सहिष्णुता व भाईचारे की भावना अत्यंत आवश्यक है। जो इस प्रकार के शिविरों या कार्यक्रमों के आयोजन से युवाओं में जागरूकता आती है।