जनमानस शेखावाटी सवंददाता : रविंद्र पारीक
नवलगढ़ : किसान छात्रावास में सोमवार को किसान दिवस के रूप में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरणसिंह की 122वीं जयंती मनाई जाएगी। छात्रावास अधीक्षक बलदेव सिंह थोरी व अध्यक्ष कालूराम झाझडिय़ा ने बताया कि परिसर में स्थित चौधरी चरणसिंह की मूर्ति पर सुबह 11.15 बजे अतिथियों व सर्व समाज द्वारा माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। इसके बाद किसान दिवस समारोह का विधिवित आयोजन शुरू होगा। जिसमें चौधरी चरणसिंह के के विचारों पर गोष्ठी का आयोजन होगा। इस उपलक्ष में चौधरी चरणसिंह विचार मंच की ओर से छठवां रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। शिविर संयोजक नेमीचंद मिठारवाल फौजी ने बताया कि छात्रावास के डॉ. घासीराम सभा भवन में सुबह 9 से शाम 5 बजे तक रक्तदान शिविर चलेगा। सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।