जनमानस शेखावाटी सवंददाता : रविंद्र पारीक
नवलगढ़ : कांग्रेस पार्टी के जिला कांग्रेस कार्यालय पर एनएसयूआई के नए महासचिव मोहित जनेवा और प्रदेश सचिव पंकज देग का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी झुंझुनूं और नवलगढ़ पंचायत समिति प्रधान दिनेश सुण्डा ने इन दोनों युवा नेताओं को मिठाई खिलाकर बधाई दी और दुपट्टा पहनाकर शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर, दिनेश सुण्डा ने कहा, “एनएसयूआई के महासचिव और प्रदेश सचिव के पद पर मोहित जनेवा और पंकज देग की नियुक्ति से एनएसयूआई को एक नई दिशा मिलेगी। इन दोनों युवा नेताओं की कड़ी मेहनत और समर्पण को देखकर यह कहा जा सकता है कि एनएसयूआई भविष्य में प्रदेश में और मजबूत बनेगी।”
मोहित जनेवा, जो कि झुंझुनूं से हैं, को एनएसयूआई प्रदेश महासचिव बनाए जाने पर स्थानीय कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने इसका स्वागत करते हुए उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में संगठन और भी सशक्त होगा।
इस अवसर पर मोहित जनेवा ने एनएसयूआई राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी, राष्ट्रीय सचिव रितु बराला और प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “मैं इन सभी नेताओं का आभारी हूं, जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताया और मुझे यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी। मैं एनएसयूआई के सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करता हूं, जिनके समर्थन से ही मैं इस मुकाम तक पहुंच पाया हूं। आने वाले समय में हम संगठन को और मजबूती देंगे और युवा वर्ग की आवाज को बुलंद करेंगे।”
कार्यक्रम में एनएसयूआई के अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे, जिन्होंने इस अवसर को महत्वपूर्ण बताया और संगठन की और सफलता की कामना की।
इस अवसर पर कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं का उत्साह और जोश देखते ही बनता था, और सभी ने इस बदलाव को संगठन की मजबूती के रूप में देखा।