चूरू : केन्द्रीय कानून एवं न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल सोमवार, 23 दिसंबर को चूरू आएंगे।एडीएम अर्पिता सोनी ने बताया कि मंत्री मेघवाल सोमवार, 23 दिसंबर को जिला मुख्यालय स्थित मातुश्री कमला गोयनका टाउन हॉल में प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग, कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के निर्देशानुसार सुशासन को बढ़ावा देने एवं आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करने की संकल्पना के तहत जिले में सुशासन सप्ताह अंतर्गत आयोजित कार्यशाला में भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री मेघवाल 23 दिसंबर को सवेरे 7.05 बजे दिल्ली से रवाना होकर ट्रेन से सवेरे 11.30 बजे चूरू पहुंचेंगे तथा विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इसके बाद दोपहर 1 बजे चूरू से पिपराली, सीकर के लिए प्रस्थान करेंगे।