नीमकाथाना में एसएनकेपी कॉलेज के बाहर प्रदर्शन:गृहमंत्री का फूंका पुतला, एसएफआई और एनएसयूआई ने की नारेबाजी
नीमकाथाना में एसएनकेपी कॉलेज के बाहर प्रदर्शन:गृहमंत्री का फूंका पुतला, एसएफआई और एनएसयूआई ने की नारेबाजी

नीमकाथाना : नीमकाथाना में छात्र संगठन एसएफआई और एनएसयूआई ने गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंका। कार्यकर्ताओं ने एसएनकेपी कॉलेज के बाहर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया।
विरोध प्रदर्शन में एसएफआई के जिला महासचिव विक्रम यादव के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान एनएसयूआई एसएफआई के अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे। विक्रम यादव ने बताया की देश की सबसे बड़ी पंचायत संसद में जब संविधान दिवस के 75 वीं वर्षगांठ पर संविधान पर चर्चा चल रही थी। उसी समय केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को लेकर टिप्पणी की गई। जिसके विरोध में प्रदर्शन किया गया है
यह रहे मौजूद
इस दौरान यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष दीपेंद्र दिवाच, राकेश नटवाड़िया, नीमकाथाना जिला महासचिव विक्रम यादव, तहसील अध्यक्ष जितेंद्र यादव, छात्र नेता वीरेंद्र गुर्जर, फरदीन अली, कमल गुर्जर, मयंक शर्मा, रवींद्र गुर्जर, मोहन यादव, अजय पालीवाल आफताब, अजय योगी सहित कॉलेज के स्टूडेंट्स मौजूद रहे