[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

संसद में भाजपा द्वारा घृणित घटना को लेकर कांग्रेस द्वारा गृहमंत्री अमित शाह का जिला मुख्यालय के आगे पुतला जलाया गया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
Janmanasshekhawatiचूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

संसद में भाजपा द्वारा घृणित घटना को लेकर कांग्रेस द्वारा गृहमंत्री अमित शाह का जिला मुख्यालय के आगे पुतला जलाया गया

संसद में भाजपा द्वारा घृणित घटना को लेकर कांग्रेस द्वारा गृहमंत्री अमित शाह का जिला मुख्यालय के आगे पुतला जलाया गया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार चूरू जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष असलम खोखर व देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष किशोर धान्यू के नेतृत्व में बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर जी को लेकर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा अपमान करने के बाद भाजपा उस घृणित घटना पर शर्मिदा होने की जगह कांग्रेस सांसदो को संसद में प्रवेश से रोकने के लिए धक्का मुक्की करने और नेता विपक्ष सांसद राहुल गांधी के खिलाफ झूठा केस दर्ज करवाने के विरोध में शुक्रवार शाम 4:00 बजे जिला मुख्यालय स्थित चूरू कलेक्ट्रेट के आगे देश के गृह मंत्री अमित शाह का पुतला जलाया गया। चूरू शहर ब्लॉक अध्यक्ष असलम खोखर ने कहा कि देश को आगे ले जाने के लिए बाबा साहेब का सविधान ही हमें रास्ता दिखाता है और भाजपा समय-समय पर संविधान को कमजोर करने की कोशिश करती आई है। उन्होने कहा कि अगर भाजपा और आरएसएस की सरकार संविधान और बाबा साहब अंबेडकर के खिलाफ इस प्रकार के बयान देती रहेगी तो कांग्रेस पार्टी इसका जवाब सडकों पर उतरकर देगी, हम सरकार से ऐसे बयानों में सुधार की मांग करते हैं।चूरू देहात ब्लॉक अध्यक्ष किशोर धान्धू ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के खिलाफ की गई टिप्पणी अपमानजनक है और इसे कतई सहन नही किया जाएगा। उन्होने कहा कि संविधान ने हमें मौलिक और लोकतांत्रिक अधिकार दिए है। यह अत्यंत दुखद है कि अमित शाह जैसे नेता, जिन्हे इसी संविधान के चलते बोलने का अवसर मिलता है, उसी संविधान के निर्माता का अपमान कर रहे है। हम इस बयान की कडी निंदा करते है।

इस दौरान चूरू शहर ब्लॉ अध्यक्ष असलम खोखर, देहात ब्लॉक अध्यक्ष किशोर धान्धू, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मो. हुसैन निर्वाण, रियाजत खान, रामजीलाल शर्मा, धर्मेन्द्र बुडानिया, जमील चौहान, अनवर कुरेशी, नारायण बालाण, आसीफ खान, सीताराम खटीक, रामनारायण व्यास, दिनेश रोयल, आबीद मोयल, विधाघर मेघवाल, असलम खां मोयल, जयचंद मेघवाल, अजीज दिलावरखानी, विकास मील, शिवकुमार शर्मा, तोफिक खान, विनोद खटीक, श्रवण बसेर, शमशेर भालू खां, संजय भाटी, सलीम पीए, केडी पठान, अनील पंडित, राधेश्याम बुटिया, अजीज खां, हरिराम न्यौल, ओमप्रकाश बाकोलिया, रामप्रताप कांटिवाल, रामेश्वर प्रजापत, घनश्याम अलवरिया, भादरमल, अली मो. भाटी, समीउल्लाह, शाहरूख खान, चन्द्रमल मेघवाल, विरेन्द्र बुंकर, बाबुमंत्री, विजय कुमार सारस्वत, सोहनलाल मेघवाल, सुनिल झारिया, सद्दाम हुसैन, सुरेश कल्ला, वसीम खोखर, आबीद मोयल, रामेश्वर नायक, अनीस खां, सुरेन्द्र बरोड, तोफिक खान, अनीस खां, भरत सिंह, कृष्ण सुन्डा, शेरखां मलखाण, नवाब खां, तारिख नागौरी, नानुराम राठी, विनोद सैनी, सचीन सैनी सहित सैकडो कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहें।

Related Articles