गणतंत्र दिवस परेड के लिए सिलेक्ट हुए रींगस के भव्य:एनसीसी के 3 राज बटालियन का कैडेट हैं, राजस्थान के तीन कैडेट्स को मिली जगह
गणतंत्र दिवस परेड के लिए सिलेक्ट हुए रींगस के भव्य:एनसीसी के 3 राज बटालियन का कैडेट हैं, राजस्थान के तीन कैडेट्स को मिली जगह

रींगस : रींगस कस्बे के एक निजी शिक्षण संस्थान के छात्र भव्य शर्मा का चयन गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी 2025 को नई दिल्ली में होने वाली आरडीसी परेड के लिए हुआ है। इस परेड में भव्य शर्मा अपना प्रदर्शन देश के राष्ट्रपति के समक्ष करेगा।
शिक्षण संस्थान के खुशी शेखावत ने जानकारी दी- भव्य शर्मा रींगस क्षेत्र के एनसीसी 3 राज बटालियन का तीसरा कैडेट है, जिसने यह प्रतिष्ठित उपलब्धि हासिल की है। भव्य शर्मा के चयन पर प्रदीप कुमार शर्मा, आरती शर्मा, प्रबल शर्मा और राजेंद्र कुमार शर्मा समेत अनेक लोगों ने बधाई प्रेषित की है।