पाटन : पाटन के ग्राम पंचायत बिहार के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में शुक्रवार को निशुल्क टैबलेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक बबेरवाल ने बताया की राज्य सरकार की निशुल्क टैबलेट योजना के अंतर्गत हमारे स्कूल के तीन छात्रों सोनू यादव (94%), भूमि यादव (91%), और हर्ष यादव (92%) का चयन इस हुआ था। जिनमें से दो छात्रों को टैबलेट प्रदान किए गए हैं।
यह योजना राज्य सरकार द्वारा छात्रों को डिजिटल शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शुरू की गई है। इन टैबलेट के माध्यम से छात्र ऑनलाइन अध्ययन, शोध और अन्य गतिविधियों में भाग ले सकेंगे।