[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रींगस पालिका के अध्यक्ष और वार्ड 12 के चुनाव:पार्षद का चुनाव 9 जनवरी, अध्यक्ष का चुनाव होगा 20 जनवरी को


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

रींगस पालिका के अध्यक्ष और वार्ड 12 के चुनाव:पार्षद का चुनाव 9 जनवरी, अध्यक्ष का चुनाव होगा 20 जनवरी को

रींगस पालिका के अध्यक्ष और वार्ड 12 के चुनाव:पार्षद का चुनाव 9 जनवरी, अध्यक्ष का चुनाव होगा 20 जनवरी को

रींगस : रींगस नगर पालिका के अध्यक्ष पद और पालिका के क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 पार्षद के चुनाव जनवरी माह में संपन्न करवाए जाएगें। जिसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने निर्देश जारी किए है। राज्य निर्वाचन आयोग मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सचिव नलिनी कठोतिया ने आदेश पत्र में बताया कि रींगस नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए 13 जनवरी को लोक सूचना जारी की जाएगी। 14 जनवरी को अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र पेश की अंतिम तारीख तय की गई है। 15 जनवरी को नामांकन पत्रों की समीक्षा की जाएगी। 16 जनवरी को नाम वापस लेने की अंतिम तारीख तय की गई है। इसके बाद 16 जनवरी को दोपहर तीन बजे बाद उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आंवटन किया जाएगा। 20 जनवरी को सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक मतदान किया जाएगा। इसके बाद मतगणना व चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा।

इसी तरह वार्ड नंबर 12 पार्षद चुनाव के लिए 12 दिसंबर को लोक सूचना जारी की जाएगी। 30 दिसंबर को नामांकन पत्रों को प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। 31 दिसंबर को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। 2 जनवरी को नाम वापसी, 3 जनवरी को चुनाव चिह्न आवंटन, 9 जनवरी को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान किया जाएगा। और 10 जनवरी को सुबह 9 बजे मतगणना के बाद चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा।

भारत निर्वाचन आयोग की ओर से सभी मतदाताओं की मतदाता फोटो पहचान पत्र जारी हो चुके है। मतदान के दौरान मादाताओं को अपनी पहचान स्थापित करने के लिए फोटो पहचान पत्र पेश करना होगा। फिर भी कोई मतदाता किसी भी कारण से फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करने में असमर्थ रहता है तो महादान के लिए जो राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से अनुमोदित 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज पेश करना होगा।

Related Articles