सीकर : सीकर की धोद थाना पुलिस ने जानलेवा हमले के मामले में 16 महीने से फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों को डीडवाना और नोखा इलाके में दबिश देकर गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी गिरधारीलाल ने बताया- 30 अगस्त को सुरेंद्र सिंह निवासी छोटी लोसल ने मामला दर्ज करवाया कि वह रात को अपने घर पर सो रहा था। इस दौरान वहां पर एक बिना नंबर की कैंपर गाड़ी आई, जिसमें कुल 9 लोग बैठे थे। इन लोगों ने पहले तो अपनी गाड़ी से घर का गेट तोड़ा और फिर सुरेंद्र के माता-पिता के साथ मारपीट की। इसके बाद सुरेंद्र को गाड़ी में डालकर नेछवा की तरफ लेकर गए जहां दोनों हाथ पैर तोड़ दिए।
पुलिस को दी रिपोर्ट में सुरेंद्र ने बताया था- घटना में कुलदीप सिंह सहित अन्य लोग शामिल थे। घटना से 2 महीने सुरेंद्र सिंह ने बीकानेर निवासी अनीता के साथ कोर्ट मैरिज की थी। इसी बात को लेकर रंजिश के चलते कुलदीप सहित अन्य लोगों ने मेरा अपहरण करके जान से मारने की नीयत को लेकर हमला किया। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज करके जांच शुरू की।
मामले में पहले कई आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका था लेकिन रामचंद्र उर्फ बलराम और कुलदीप सिंह लंबे समय से फरार चल रहे थे। पुलिस को सूचना मिली कि दोनों आरोपी नोखा और डीडवाना इलाके में आए हुए हैं। ऐसे में पुलिस ने वहां दबिश देकर दोनों आरोपी रामचंद्र उर्फ बलराम (34) निवासी कुचोर अगुनी को नोखा से और कुलदीप (24) निवासी कुचोर अगुनी को डीडवाना से गिरफ्तार किया। आरोपी रामचंद्र पर पूर्व में मारपीट का एक मामला बीकानेर में दर्ज है।