सूरजगढ़: विधानसभा क्षेत्र में पेयजल की क़िल्लत में कमी आएगी। सूरजगढ़ विधायक श्रवण कुमार ने बताया कि राज्य सरकार ने सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए लगभग 1 करोड़ 42 लाख रुपए की लागत के बोरवेल की स्वीकृति दी है। सूरजगढ़ नगर कांग्रेस अध्यक्ष रामसिंह चेतीवाल में बताया कि सूरजगढ़ के लोकप्रिय विधायक श्रवण कुमार के प्रयास रंग लाए हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सूरजगढ़ विधायक श्रवण कुमार के प्रयासों से राज्य सरकार ने बोरबेल स्वीकृत किए हैं। सूरजगढ़ शहर में 58.76 लाख के 4 बोरवेल बनेंगे। सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पानी की पाईप लाईन सहित डूमोली खुर्द में 16.30 लाख रुपए का बोरबेल, बेरला में 16.48 लाख रुपए का बोरबेल, सोहली में 18.99 लाख रुपए का बोरबेल, ढाणा में 15.97 लाख का बोरबेल और कुलोठ कंला में 15.87 लाख रुपए का बोरवेल बनेगा। नए बोरवेल स्वीकृत होने से सूरजगढ़ शहर ओर ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की क़िल्लत दूर होगी। सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने नए बोरवेल की सौगात देने पर विधायक श्रवण कुमार का आभार जताया है।