सीकर में NSUI का प्रदर्शन, गृह मंत्री का पुतला फूंका:जिलाध्यक्ष बोले- अमित शाह ने पद नहीं छोड़ा तो भाजपा-आरएसएस के खिलाफ करेंगे आंदोलन
सीकर में NSUI का प्रदर्शन, गृह मंत्री का पुतला फूंका:जिलाध्यक्ष बोले- अमित शाह ने पद नहीं छोड़ा तो भाजपा-आरएसएस के खिलाफ करेंगे आंदोलन

सीकर : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से डॉ. भीमराव अंबेडकर पर दिए गए बयान के विरोध सीकर में NSUI ने कलेक्ट्रेट के बाहर उनका पुतला फूंका। इससे पहले एनएसयूआई ने डाक बंगला से लेकर कलेक्ट्रेट तक आक्रोश रैली निकाली और नारेबाजी कर विरोध-प्रदर्शन किया।

एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश नागा ने कहा- देश के गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के लिए गलत बयान देकर बहुत ही शर्म का काम किया है। अमित शाह और भाजपा बार-बार संविधान के साथ छेड़छाड़ व खिलवाड़ कर रही है, जो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एक गृह मंत्री को संविधान निर्माता और गरीबों के मसीहा के प्रति ऐसा बयान देना दलित, शोषित तबके के प्रति उनकी सोच को दर्शाता है।
जिलाध्यक्ष ने कहा- गृहमंत्री को तत्काल माफी मांगनी चाहिए और अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। अगर गृह मंत्री ने जल्द माफी नहीं मांगी और गृह मंत्री का पद नहीं छोड़ा तो एनएसयूआई देशभर में उग्र विरोध-प्रदर्शन करेगी और भाजपा-आरएसएस के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी। उनका संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक अमित शाह पद नहीं छोड़ देते। इस मौके पर एनएसयूआई के अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।