लेखक धर्मपाल गाँधी की पुस्तक क्रांति का आगाज़ 24 दिसंबर को प्रकाशित होगी
लेखक धर्मपाल गाँधी की पुस्तक क्रांति का आगाज़ 24 दिसंबर को प्रकाशित होगी
सूरजगढ़ : राष्ट्रीय साहित्यिक, सांस्कृतिक व सामाजिक संस्थान आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष, गाँधीवादी सामाजिक कार्यकर्ता, विचारक, दार्शनिक, स्वतंत्र पत्रकार, इतिहासकार और लेखक धर्मपाल गाँधी द्वारा स्वतंत्रता संग्राम पर लिखी गई पुस्तक ‘क्रांति का आगाज़’ वर्तमान अंकुर प्रकाशन नोएडा द्वारा 24 दिसंबर को प्रकाशित की जायेगी। पुस्तक का आवरण सतीश गाँधी व हितेश शिल्ला द्वारा तैयार किया गया है और संपादन अंजू गाँधी द्वारा किया गया है। वर्ष 2024 में लेखक धर्मपाल गाँधी की यह तीसरी पुस्तक प्रकाशित हो रही है, जो एक लेखक और प्रकाशन मंडल के लिए शानदार उपलब्धि है। इससे पहले 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हिन्द की क्रांतिकारी बेटियाँ और 30 जून 2024 को ‘आजादी के दीवाने’ पुस्तक प्रकाशित हो चुकी हैं। तीनों ही पुस्तक भारत के स्वाधीनता आंदोलन और स्वतंत्रता सेनानियों पर लिखी गई हैं। लेखक धर्मपाल गाँधी काफी लंबे समय से भारतीय स्वतंत्रता संग्राम पर गहन अध्ययन और शोध कर रहे हैं; स्वाधीनता आंदोलन की क्रांतिकारी घटनाओं और आजादी की लड़ाई में भाग लेने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को दुनिया के सामने लाने का प्रयास कर रहे हैं। लेखक धर्मपाल गाँधी ने बताया कि 24 दिसंबर को प्रकाशित होने वाली पुस्तक ‘क्रांति का आगाज़’ में भारत की आजादी के लिए किये गये देशव्यापी आंदोलनों का वर्णन किया गया है। स्वतंत्रता संग्राम के महानायक राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी द्वारा शुरू किया गया प्रथम देशव्यापी असहयोग आंदोलन, दांडी यात्रा (नमक सत्याग्रह) और भारत छोड़ो आंदोलन सहित किसानों के हक, अधिकार और स्वतंत्रता के लिए किया गया चंपारण सत्याग्रह, अहमदाबाद मिल मजदूर सत्याग्रह, किसान आंदोलन खेड़ा सत्याग्रह, जलियांवाला बाग हत्याकांड, किसान आंदोलन बारदोली सत्याग्रह आदि आंदोलनों का उल्लेख पुस्तक में किया गया है। इसके अलावा स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वाली क्रांतिकारी महिलाओं और स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन संघर्ष का उल्लेख भी पुस्तक में किया गया है। क्रांतिकारी और ज्ञानवर्धक पुस्तक ‘क्रांति का आगाज़’ वर्तमान अंकुर प्रकाशन नोएडा के प्रधान संपादक निर्मेश त्यागी ‘वत्स’ ‘ द्वारा 24 दिसंबर को प्रकाशित की जायेगी। धर्मपाल गाँधी की इस शानदार उपलब्धि पर रेनू मिश्रा दीपशिखा प्रयागराज, पार्वती देवी, सुशीला, रणधीर सिंह बुडानिया, काजड़ा सरपंच मंजु तंवर, एडवोकेट हजारीलाल सुनिया, समाजसेवी इन्द्र सिंह शिल्ला, मनजीत सिंह तंवर, मनोहर लाल मोरदिया, एडवोकेट चुन्नीलाल सैनी, कानसिंह नाथावतपुरा, बिहारी लाल बालान, विजय मील, दरिया सिंह डीके, विकास कुमार, अशोक शिल्ला सहित आदर्श समाज समिति इंडिया परिवार से जुड़े हुए साहित्यकारों और कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार प्रकट किया है।