[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अन्नाथ विर बालक मृतक हर्षल मेघवाल शहीद का दर्जा व न्याय मागं की


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

अन्नाथ विर बालक मृतक हर्षल मेघवाल शहीद का दर्जा व न्याय मागं की

अन्नाथ विर बालक मृतक हर्षल मेघवाल शहीद का दर्जा व न्याय मागं की

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : राजस्थान राज्य कर्मचारी सयुंक्त महासंघ लोकतांत्रिक के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रामरतन सामरिया के नेतृत्व लोकतांत्रिक महासंघ प्रतिनिध मण्डल ने प्रधानमंत्री भारत सरकार व मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर अनिल कुमार सिंघल ज्ञापन देकर राजस्थान सरकार की सालगिरह पर अन्नाथ विर बालक मृतक हर्षल मेघवाल शहीद का दर्जा व न्याय मागं की लोकतांत्रिक कि और से आपको पुर्व में पत्र व ज्ञापन के माध्यम से सम्पूर्ण घटना क्रम से अवगत करवा दिया हैं । परन्तु आज दिनांक तक कही से भी न्याय का कोई जवाब नहीं मिल रहा हैं । मुख्यमंत्री भजन लाल सरकार की सालगिरह जब सार्थक होगी जब मृतक हर्षल मेघवाल को शहिद का दर्जा व न्याय मिलेगा । ग्राम रामराजपुरा पोस्ट मानसगाव तहसील लाडपुरा जिला कोटा का बिना माता पिता के अन्नाथ वीर बालक हर्षल मेघवाल उम्र 19 वर्ष ने 5 अगस्त 2024 को पंकज सुमन नामक लडका मानसगाव खाल मे तेज बहाऊ पानी में डुब रहा था पंकज को डुबते हुए वहा मोजूद सभी लडके देख रहे थे परन्तु किसी ने हिम्मत नहीं दिखाई उसी जगह खडा हर्षल मेघवाल ने विरता का परचिय देते हुए स्वयं की जान की परवाह नहीं करते हुए पंकज सुमन को बचाने तेज बहाऊ में पानी मे कुद गया तेज बहाऊ के कारण पंकज सुमन को तो बचा दिया लेकिन हर्षल खुद तेज बहाऊं मे स्वयं को नहीं बचा सका और पानी मे बह गया जिसकी बोडी गोताखोर द्वारा दुसरे दिन 6 अगस्त को मिली जहा हजारों व्यक्ति पुलिस प्रशासन जिला प्रशासन मोजूद परन्तु इस घटना को कोटा जिला प्रशासन की और से राजस्थान सरकार की और से आज दिन तक अन्नाथ मृतक हर्षल मेघवाल को शहिद का दर्जा व न्याय नहीं मिला और एक रूपया की सहायता तक नहीं मिली । राजस्थान सरकार की सालगिरह पर अन्नाथ वीर बालक हर्षल मेघवाल को शहिद का दर्जा व न्याय देकर सच्ची सालगिरह मनाईये । हर्षल पालन पोषण पालनहार (नानी) मांगी बाई मेघवाल ने किया ज्ञापन सोपते महिला जिला पूजा मीणा सचिव नितिन मेवाडा राधेश्याम कारपेंटर जगदीश सामरिया शुशिला वर्मा राजकुमारी गुप्ताआदि उपस्थित रहे ।

Related Articles