जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रवीन्द्र पारीक
डूंडलोद : डूण्डलोद पब्लिक स्कूल डूण्डलोद में आज प्रभारी सुमनलता एवं मनजीत कौर के निर्देशन में पूर्व प्राथमिक एवं प्राथमिक वर्ग के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने एडवेंचर कैम्प में जिपलाइन, रोलर वॉल क्लोविंग, ट्रेम्पोलिन, डांसिग बम्बू, अल्फा क्रॉस, डॉइग्नोल रोप लेडर, बूगी-वूगी, कमांडों नेट, डबल रोप ब्रिज, रोप लेडर, लेजर बीम, टग ऑफ वॉर, आर्चरी बोर्ड आदि पर अद्भूत कारनामे किए साथ ही फन ओलिंपिक्स में टेन्ट पिचिंग, ऑस्ट्रेलियन ट्राली, हेम्सटर व्हील, बॉउंसी, हुपला कॉन्टस्ट आदि एडवेंचर का आनन्द लिया।
इसी क्रम में कक्षा 6 से 8 तक के छात्र-छात्राओं ने ट्यूर प्रभारी रेखा स्वामी के निर्देशन में सीकर जिले में स्थित हर्ष पहाड़ी का शैक्षणिक भ्रमण किया तथा वहाँ की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, भौगोलिक स्थिति तथा वहाँ पर उगने वाली औषधीय वनस्पतियों के बारें में जानकारी प्राप्त की। साथ ही छात्र-छात्राओं ने वहाँ पर स्थित पवन चक्कियों का अवलोकन करके उनकी कार्यप्रणाली की जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर प्राचार्य प्रकाश ने बताया कि भारत की महानता उसकी ऐतिहासिक, धार्मिक, राजनीतिक तथा सामाजिक परम्पराओं के साथ-साथ प्राकृतिक सौंदर्य में भी है। शैक्षणिक भ्रमण से छात्र-छात्राएँ प्राकृतिक सौंदर्य के साथ वहाँ के बारें में महŸवपूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे।
विद्यालय सचिव बीएल रणवॉ ने बताया कि एडवेंचर कैम्प से इन नन्हें-मुन्ने विद्यार्थियों में सहनशीलता, संवेदनशीलता, संगठन, सहयोग, विश्वास, साहस और अनुशासन की भावना जाग्रत होगी। आज के मशीनी युग में इन एडवेंचर खेलों के माध्यम से ये सभी बच्चे परम्परागत जीवन जीने की कला सीखेंगे क्योंकि सभी खेल जीवन के लिए वरदान होते हैं। इस अवसर पर विद्यालय संचालन समिति के सदस्य राहुल रणवॉ, उपप्रधानाचार्य धनंजय लाल सहित समस्त डीपीएस परिवार उपस्थित था।