7 ट्यूबवेल की बिजली केबल चोरी, परेशान ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
7 ट्यूबवेल की बिजली केबल चोरी, परेशान ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

पचलंगी : सराय व रामनगर बाघोली नदी में लगे सात ट्यूबवेल की रविवार रात्रि को अज्ञात चोर मोटर की केबल काटकर ले गए। सराय में ग्रामीणों ने अज्ञात चोरों को पकड़ने की मांग को लेकर ट्यूबवेल के पास विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि सराय नदी में जलदाय विभाग के सात ट्यूबवेल लगे हुए हैं। जिसमें से रविवार रात्रि को अज्ञात चोरों ने छह ट्यूबवेलो की केबल काटकर ले गए। इससे पेयजल सप्लाई बाधित रही व गांव व ढाणियों में दिन भर पेयजल संकट बना रहा। सरपंच किरण मीणा ने नई केबल मंगवा कर लोरिंग मशीन लगाकर डलवाई व पानी की व्यवस्था को चालू करवाया। इससे पहले भी कई बार के ट्यूबवेलो की केबल चोरी हो चूकी है। इसी प्रकार बाघोली पंचायत के रामनगर में नदी में लगी एक ट्यूबवेल की भी रविवार रात्रि को अज्ञात चोरों ने केबल चोरी कर ले गए। सरपंच एडवोकेट जतन किशोर सैनी ने बताया कि रामनगर की नदी में लगी ट्यूबवेल से ढाणियों में पानी की सप्लाई होती है। केबल चोरी होने पर पानी की सप्लाई बाधित रही। वहीं पंचायत द्वारा नई केबल डलवाई गई उसके बाद सोमवार सायंकाल 5 बजे के लगभग ट्यूबवेल को चालू किया गया। वहीं सूचना पर पचलंगी पुलिस पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। ग्रामीणों ने अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। धर्मेंद्र मीणा, शिवराज, राजू मीणा,कमलेश, संजय, बिल्लु सहित अन्य ग्रामीणों ने बढ़ती चोरियों को रोकने के लिए मांग की।