बीस हजार रुपए के इनामी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बीस हजार रुपए के इनामी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पिलानी : सात वर्ष से फरार चल रहे बीस हजार रुपये के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस के अनुसार हरियाणा के पलवल क्षेत्र के गहलव निवासी मुकेश उर्फ कल्लू बावरिया हैं। थानाधिकारी नारायण सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मुकेश उर्फ कल्लू चोरी,नकबजनी के मामले में पिछले सात वर्ष से फरार चल रहा था तथा उस के खिलाफ पिलानी न्यायालय से चार वारंट भी चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि मुकेश उर्फ कल्लु नागौर पुलिस की कस्टडी से भी फरार हो गया था। पुलिस ने लम्बे समय से मुकेश उर्फ कल्लू को गिरफ्तार करने के लिए विशेष अभियान चला रखा था। अभियान के तहत पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए बीस हजार रूपयों का इनाम भी घोषित किया था। आरोपी पुलिस से बचने के लिए समय समय पर भेष तथा स्थान बदल रहा था। थानाधिकारी ने बताया कि सोमवार को पुलिस टीम ने हरियाणा के रेवाडी कस्बे में रेल्वे स्टेशन पर छापामारी कर मुकेश उर्फ कल्लू को गिरफ्तार किया है।