चिड़ावा पुलिस ने अवैध कार रेंटल कार्यालयों पर छापा मारा, दो गिरफ्तार
चिड़ावा पुलिस ने अवैध कार रेंटल कार्यालयों पर छापा मारा, दो गिरफ्तार

चिड़ावा : चिड़ावा पुलिस ने अवैध कार रेंटल का कारोबार चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कस्बे में चुंगी नाका पर स्थित “ऑन व्हील्स” और बापू बाजार में स्थित “बलकारी कार रेंटल” कार्यालयों पर छापा मारा। पुलिस जांच में पाया गया कि इन दोनों कार्यालयों के संचालकों के पास कार रेंटल का कोई वैध लाइसेंस नहीं था। उनके पास एक दर्जन से अधिक कारों की नंबर प्लेटें भी बरामद हुई हैं। पुलिस ने दोनों संचालकों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। यह कार्रवाई 16 दिसंबर 2024 को पुलिस उप निरीक्षक विनोद सामरिया के नेतृत्व में की गई। उनके साथ सउनी औमप्रकाश सिंह, कानि सुरेंद्र सिंह और कानि जोगेंद्र कुमार भी शामिल थे। पुलिस टीम ने चुंगी नाका और बापू बाजार में स्थित कार रेंटल कार्यालयों पर छापा मारा और दोनों संचालकों को गिरफ्तार किया। राहुल पुत्र विजय कुमार, निवासी वार्ड नंबर 8, चिड़ावा, जो “ऑन व्हील्स” कार रेंटल का संचालक है। निर्मल ओला पुत्र जयसिंह, निवासी अरडावता, जो “बलकारी कार रेंटल” का संचालक है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने परिवहन विभाग को भी इस मामले की जानकारी दे दी है और उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई अवैध कार रेंटल के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए की गई है। अवैध कार रेंटल से कई तरह की समस्याएं पैदा होती हैं जैसे कि यात्रियों की सुरक्षा को खतरा, यातायात नियमों का उल्लंघन और राजस्व का नुकसान। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अवैध कार रेंटल सेवा का उपयोग न करें।