डीपीएस झुंझुनूं के विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण
डीपीएस झुंझुनूं के विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रवीन्द्र पारीक
नवलगढ़ : डूण्डलोद पब्लिक स्कूल झुंझुनूं के कक्षा 9वीं एवं 11वीं विद्यार्थियों ने शिक्षक अरूल राज के नेतृत्व में केन्द्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग अनुसंधान संस्थान (CEERI) पिलानी का भ्रमण किया। प्राचार्य डॉ सतबीर सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों में अनुसंधान के प्रति अधिक रूचि पैदा करने के लिए यह भ्रमण कारगर साबित होगा। भ्रमण के दौरान विद्यार्थी ऑडिटोरियम एवं म्युजियम गए। जहाँ उन्होंने सिस्सम इंजीनियरिंग, माइक्रोवेव टैक्नोलॉजी, सैमी कण्डेक्टरस, इमेजिंग टैक्नोलॉजी, वाटर एनलाईजर, क्षीर स्कैनर, सिरेमिक टैक्नोलॉजी एवं सोलर से चलने वाली स्म्क् आदि के बारे में जाना। विद्यार्थियों में प्रायः देखा गया है कि वो अच्छे से अच्छे संस्थान से विज्ञान की शिक्षा ग्रहण करके अत्यधिक पैसे वाले काम की तरफ दौड़ते हैं जबकि विज्ञान अनुसंधान में अपार सम्भावनाएँ है जहाँ वह ख्याति प्राप्त कर सकता है। मिट एण्ड ग्रीट सैशन में विद्यार्थियों ने उत्कृष्ठ एवं प्रतिष्ठित वैज्ञानिकों से बात की और अपनी जिज्ञासा को नए आयाम तक ले गए। भ्रमण दल में शिक्षकगण सुनीता बलोदा, सुनीता सिहाग एवं सुरेन्द्र सिंह ने भी अपनी भूमिका निभाई।