प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में खेतड़ी खंड से भेजे जाएंगे 41सौ थाली व थैले
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में खेतड़ी खंड से भेजे जाएंगे 41सौ थाली व थैले

खेतड़ी : प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ को इस बार पर्यावरण युक्त- प्रदूषण मुक्त, हरित महाकुंभ के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में चलाए गए एक थाली -एक थैला अभियान के तहत रविवार को भारद्वाज विश्रामगृह खेतड़ी में खंड के स्वयंसेवकों व प्रबुद्ध लोगों की संयुक्त बैठक का आयोजन हुआ। इस मौके पर मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग संघचालक अशोक सिंह शेखावत ने कहा कि इस बार प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए एक थाली -एक थैला अभियान चलाया गया है । इस बार लक्ष्य है कि महाकुंभ में सिंगल यूज प्लास्टिक का कोई प्रयोग नहीं होगा । इसके लिए खेतड़ी खंड से 41सौ थाली व कपड़े व जूट के थैले प्रयागराज भेजे जाएंगे। जिसमें आज प्रथम दिन 551 थाली व थैले एकत्र किए गए। इस महा अभियान का खेतड़ी खंड संयोजक अश्विनी शर्मा व हर्ष कौशिक को मनोनीत किया गया। बैठक में बालकृष्ण शर्मा ,अशोक कुमावत, ब्रह्मानंद शर्मा ,रामावतार वर्मा, संजय सुरोलिया ,नगेंद्र सिंह सोढा शेर सिंह निर्वाण, सुनील कुमार,पूरणमल कुमावत ,निखिल शर्मा, डॉ संतोष सैनी ,हर्ष शर्मा, रामकृष्ण शर्मा ,सुनील शर्मा ,ज्योति भारद्वाज, शशि सैनी, सुधा सुरोलिया ,रानी सरकार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।