नवनिर्वाचित बार अध्यक्षों का किया अभिनंदन
नवनिर्वाचित बार अध्यक्षों का किया अभिनंदन

खेतड़ी : राजपूत सेवा समिति खेतड़ी के तत्वावधान में रविवार को नानूवाली बावड़ी में हाल ही में झुन्झुनूं जिले व नीमकाथाना जिले में सम्पन्न हुए बार एसोसिएशनो के चुनाव में नवनिर्वाचित हुए बार अध्यक्षों के सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता बजरंग सिंह निर्वाण ने की। समारोह में पिलानी बार अध्यक्ष रणवीर सिंह खुडानिया, नवलगढ़ बार के अध्यक्ष संपत सिंह जाखल ,खेतड़ी बार अध्यक्ष अजीत सिंह तंवर मुख्य अतिथि थे। राजपूत सेवा समिति के खेतड़ी अध्यक्ष नरेंद्र सिंह शेखावत नंगली, संघ के विभाग संघचालक अशोक सिंह शेखावत , भाजपा जिला उपाध्यक्ष शेर सिंह निर्वाण, जिला परिषद सदस्य उम्मेद सिंह निर्वाण , विक्रम सिंह शेखावत, धर्मेंद्र सिंह तोमर विशिष्ट अतिथि थे। इस मौके पर एडवोकेट बादल सिंह सांखला ,विक्रम सिंह निर्वाण ,नरेंद्र सिंह शेखावत, सुरेंद्र सिंह शेखावत ,विजय सिंह शेखावत , प्रवीण सिंह शेखावत, लोकेंद्र सिंह खुडानिया, भैरू सिंह डुंडलोद, सुरेश सिंह तंवर , परमिंदर सिंह शेखावत, महेंद्र सिंह निर्वाण, हवा सिंह निर्वाण,पूजा निर्वाण सहित जिले के राजपूत समाज के अधिवक्ता मौजूद रहे। समारोह में अतिथियों का माला और साफा पहनाकर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट पाबूदान सिंह निर्वाण ने किया।