[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

विरासत दिवस समारोह समिति की समीक्षा बैठक


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

विरासत दिवस समारोह समिति की समीक्षा बैठक

विरासत दिवस समारोह समिति की समीक्षा बैठक

खेतड़ी : रामकृष्ण मिशन आश्रम परिसर में रविवार को विरासत दिवस समारोह समिति की समीक्षा बैठक आश्रम के सचिव स्वामी आत्मनिष्ठानंद की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पार्षद लीलाधर सैनी मुख्य अतिथि थे। स्वामी योगयुक्तानंद स्वामी, स्वामी प्रशांतानंद ,स्वामी सुभगानंद ,स्वामी हरिहरा नंद ,डॉ राघवेंद्र पाल, प्रदीप कुमार सुरोलिया, निर्भय राम शास्त्री, विमल कुमार सैनी, गोपाल राम सैनी, राजेंद्र यादव, ज्योति भारद्वाज, शशि सैनी, रामसुंदर दास, हरवेन्द्र सैनी, सुनील सैनी, पार्षद राहुल सैनी, सुधा सुरोलिया विशिष्ट अतिथि थे। इस मौके पर 12 दिसंबर को मनाए गए विरासत दिवस समारोह के संबंध में समीक्षा की गई तथा समारोह को बेहतर बनाने के लिए स्वयं सेवकों से सुझाव मांगे गए तथा कार्यक्रम की सफलता के लिए स्वयं सेवकों तथा समारोह में प्रत्यक्ष -अप्रत्यक्ष सहयोग देने वाले सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया गया। इस मौके पर अपने संबोधन में आश्रम के सचिव स्वामी आत्मनिष्ठानंद महाराज ने कहा कि स्वामी विवेकानंद,राजा अजीत सिंह और खेतड़ी से जुड़ी दर्जनों घटनाओं के कारण आज सम्पूर्ण विश्व में खेतड़ी का नाम आदर सहित लिया जाता है। समिति का मुख्य उद्देश्य विरासत को संजोए रखना तथा खेतड़ी को पर्यटन के मानचित्र से जुड़वाना है। क्योंकि खेतड़ी के दर्जनों स्थल जो अपने आप में ऐतिहासिक महत्व रखता रखते हैं। जिनमें में रामकृष्ण मिशन आश्रम, अजीत -विवेक राष्ट्रीय संग्रहालय, भोपालगढ़ का किला ,पन्ना सागर तालाब ,खेतड़ी बांशियाल वन्य जीव अभ्यारण के साथ दर्जनों मंदिर है। इस मौके पर कृष्ण कुमार वर्मा, चंद्र मोहन सैनी, रानी सरकार, तरुण खींची , राहुल शर्मा,जितेंद्र जांगिड़, पार्थ गौतम ,उमेश कुमार, अजय गुप्ता, लोकेश कुमावत ,प्रेम जलन्द्रा, मोहित सैनी, उमा सैनी ने सुझाव दिए।

Related Articles